Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Tokyo Olympic: टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना वायरस का पहला मामला

  • by: news desk
  • 17 July, 2021
Tokyo Olympic: टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना वायरस का पहला मामला

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक के आयोजन पर लगातर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक विलेज परिसर में कोरोना संक्रमित का एक मामला सामने आया है। खेलों के महाकुंभ की शुरुआत 23 जुलाई से होनी है।


इस बीच टोक्यो ओलंपिक आयोजकों का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया|



शुक्रवार को ही ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने टोक्यो पहुंचे एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरें सामने आ गई थीं| लेकिन ओलंपिक खेलों के आयोजकों की ओर से इस मामले पर कुछ नहीं कहा गया था|अब खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला आने की बात को स्वीकार कर लिया गया है|



ओलंपिक खेलों के आयोजक की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला मिला है| स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस का मामला मिला| ''जो शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है वह अब 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहेगा| इस शख्स को टोक्यो के एक होटल में रखा गया है|




टोक्यो ओलंपिक विलेज को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है| आयोजन कमेटी के चीफ ने कहा, ''हम कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं| एक कोरोना वायरस फैलता है तो हमारे पास उससे निपटने के लिए एक प्लान जरूर होगा|



टोक्यो ओलंपिक को पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से ही टाल दिया गया था| लेकिन बेहद कड़े कोविड 19 प्रोटोकॉल के साथ इस साल ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है| ओलंपिक खेलों का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही होगा|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन