Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

घटना की न्यायिक जांच होगी, जेल में तमंचे कैसे आए इसकी भी जांच होगी: चित्रकूट जेल में हुए शूटआउट में मुकीम काला समेत तीन कैदियों की मौत पर डीजी जेल

  • by: news desk
  • 14 May, 2021
घटना की न्यायिक जांच होगी, जेल में तमंचे कैसे आए इसकी भी जांच होगी: चित्रकूट जेल में हुए शूटआउट में मुकीम काला समेत तीन कैदियों की मौत पर डीजी जेल

लखनऊ/चित्रकूट: चित्रकूट जिला जेल रगौली में कैदी अंशुल दीक्षित ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन और मुकीम काला की हत्या कर दी। मुकीम काला पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा बदमाश था। वहीं पुलिस कार्रवाई में अंशुल दीक्षित भी मारा गया। जेल के अंदर फायरिंग से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।अब सबसे बड़ा सवाल है ये है कि चित्रकूट जेल में बंदी अंशुल दीक्षित के पास तमंचा कैसे पहुंचा| फिलहाल डीजी (जेल) आनंद कुमार ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की बात कही है| आनंद कुमार ने कहा जेल में तमंचे कैसे आए इसकी भी जांच होगी|



एक निजी चैनल पर डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा घटना की न्यायिक जांच होगी| दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी| घटना में तीन कैदियों की मौत हुई है| प्रशासनिक कार्रवाई आज ही की जाएगी| घटना में इस्तेमाल तमंचे बरामद हो गए हैं| जेल में तमंचे कैसे आए इसकी भी जांच होगी|




बता दें कि चित्रकूट जेल में आज सुबह अपराधियों के बीच गैंगवार हो गया|| अंशु दीक्षित ने की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर मुकीम काला और मेराजुद्दीन की हत्या कर दी| जेल में मारा गया मुकीम काला वही अपराधी है जिसने NIA अफसर तंजील अहमद को दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया था| मुक़ीम पश्चिमी यूपी का बड़ा गैंगस्टर था। डबल मर्डर करने वाले अंशु दीक्षित को जेल पुलिस ने मार गिराया गया| 




चित्रकूट पुलिस अधीक्षक ने बताया, "जेल में कैदियों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें मुकीम काला समेत 3 कैदी मारे गए। मुकीम काला ने NIA अफसर तंजील अहमद की दिन दहाड़े हत्या की थी। मुकीम काला पश्चिमी यूपी का गैंगस्टर था।"



चित्रकूट जेल की घटना में मृत मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अली को जिला जेल बनारस से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करके चित्रकूट जेल लाया गया था। जबकि दूसरे मृत कैदी मुकीम काला को जिला जेल सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर चित्रकूट जेल लाया गया था।बता दें कि मुकीम पर हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण, फिरौती जैसे 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। कभी चिनाई मिस्त्री रहे मुकीम की गिनती हार्डकोर क्रिमिनल के रूप में होती थी।



 मुकीम काला को मारने वाले अंशुल दीक्षित को यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थानाक्षेत्र से 2014 में गिरफ्तार किया था। तब उसे सीएमओ विनोद आर्या के बहुचर्चित हत्याकांड के आरोपी शूटर अंशु दीक्षित को गोरखनाथ थाना क्षेत्र के 10 नंबर बोरिंग से मुठभेड़ के बाद उसे अरेस्ट किया था। उसके खिलाफ लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी की भी हत्या का आरोप है


चित्रकूट धाम मण्डल के आईजी के. सत्यनारायण ने पुष्टि करते हुए बताया कि जेल में पश्चिम यूपी के टॉप मोस्ट क्रिमिनल मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला पर शार्प शूटर अंशुल दीक्षित ने गोलियां चलाई। अंशुल दीक्षित पूर्वांचल का शार्प शूटर बताया जा रहा है। दोनों गुटों में हुए संघर्ष में मेराजुद्दीन और मुकीम मारे गए।


डीआईजी जेल पीएन पांडेय ने भी बताया कि वर्चस्व की इस भिड़ंत में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग भी हुई है। अंशुल दीक्षित नाम के कैदी ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला को मार गिराया। इसके बाद भारी पुलिस बल ने जेल के अंदर ही अंशुल का एनकाउंटर कर दिया। घटना की जांच तथा स्थिति का जायजा लेने हेतु प्रभारी उप महानिरीक्षक कारागार प्रयागराज रेंज पी एन पांडे चित्रकूट के लिए रवाना हो चुके हैं।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन