Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी एवं उनके साथ सभी प्रांतीय अध्यक्ष ने अपना पदभार ग्रहण किया।

  • by: news desk
  • 08 October, 2022
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी  एवं उनके साथ सभी प्रांतीय अध्यक्ष ने अपना पदभार ग्रहण किया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी जी ने एवं उनके साथ सभी प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री मा0 नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री अजय राय, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, श्री अनिल यादव, श्री योगेश दीक्षित ने आज कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित समारोह में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण से पूर्व नवनियुक्त अध्यक्ष श्री खाबरी  एवं सभी प्रांतीय अध्यक्षों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, बाबा साहब भीम राव अम्बेड़कर, पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी, एवं राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डा0 प्रमोद पाण्डेय एवं उनके स्वंयसेवकों द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर गाड ऑफ ऑनर भी दिया गया।


प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि अपने पदभार ग्रहण के दौरान अपने सम्बोधन में प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी जाति धर्म को सदैव उचित सम्मान दिया है।आज एक बार पुनः कांग्रेस नेतृत्व ने मेरे जैसे एक सामान्य व दलित परिवार के व्यक्ति पर विश्वास व्यक्त करते हुए मुझे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं।कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जाति,धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर जन सामान्य की बेहतरी के लिए कार्य किया  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री खबरी ने राष्ट्रीय महासचिव यूपी कांग्रेस प्रभारी आदरणीय प्रियंका गांधी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रदेश भर से आए कांग्रेस जनों को विश्वास दिलाया कि सभी निष्ठावान और ईमानदार व मेहनती कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर सभी कांग्रेसजनों की भरपूर सेवाएं लेने के साथ ही उचित सम्मान दिया जाएगा।


इसी क्रम में प्रांतीय अध्यक्ष श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी ने संबोधित करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो मुझ पर विश्वास जताया मैं निश्चित रूप से उसमें खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका मैं पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा। मेरी इच्छा थी कि मुझे जमीन पर काम करने का मौका मिले जिसको देखते हुए आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी, पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी एवं राष्ट्रीय महासचिव/ श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने मुझे प्रांतीय अध्यक्ष बनाकर कार्य करने का अवसर प्रदान किया।


प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने अपने सम्बोधन में आज के दिन महत्वूपर्ण बताते हुए कहा कि नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उसे मैं पूरी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करूंगा। वर्तमान समय में चुनौतियां बहुत है जिससे हमें डट कर समाना करना होगा। मैं आपको महादेव की कसम खाकर विश्वास दिलाता हूं कि आपको जब कभी जहां कहीं मेरी आवश्यकता होगी मैं आप सभी कांग्रेसजनों के साथ कदम से कदम मिलाकर जनसंघर्ष की हर लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर रहूंगा।


प्रांतीय अध्यक्ष विधायक श्री वीरेन्द्र चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस की विरासत देश की विरासत है, जिसको आज कुछ बड़ी ताकते तोड़ना चाहती है। ऐसे में हमें एक साथ उनका डटकर सामना करने की जरूरत है। हमें गर्व होना चाहिए कि जिस प्रकार हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी जी जनता के मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई जारी रखी है उससे जनता के बीच में कांग्रेस पार्टी व उसके नेतृत्व के प्रति विश्वास जगता दिखाई दे रहा है और एक दिन हमें अवश्य सफलता प्राप्त होगी।


प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री नकुल दुबे जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो मुझे जिम्मेदारी सौपी है उसका आभार व्यक्त करता हूं। हमें एक साथ मिलकर इस देश व प्रदेश की गंूगी, बहरी अराजक सरकार को उखाड़ फेंकना है इसके लिए हम रात दिन मेहनत करगें और कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।


प्रांतीय अध्यक्ष श्री अनिल यादव ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में हमारे चुनौतियां बहुत सारी हैं ऐसे में हम सब को मिलकर एक साथ काम करने की आवश्यकता है। हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में जो भारत जोड़ो यात्रा चलायी जा रही जिसको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है हम यह कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में हमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी।


प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेश दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि मा0 श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा जो मुझे उत्तरदायित्व मिला है उसका मैं पूरा निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूंगा। कांग्रेस पार्टी को जहां कहीं भी मेरी जरूरत होगी मैं वहां उपस्थित होकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का प्रयास करूंगा।


प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि पदभार ग्रहण समारोह में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर, सत्यनारायण पटेल, प्रदीप नरवाल, तौकीर आलम, नीलांशू चतुर्वेदी, राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद, श्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद श्री पीएल पुनिया, जफ़र अली नकवी, कमल किशोर कमाण्डो, श्री अजय कुमार लल्लू, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व विधायक विवेक बंसल, श्याम किशोर शुक्ला, सतीश अजमानी, हरीश बाजपेई, दयानंद शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह धीरू, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह, विवेकानंद पाठक, शरद मिश्रा, सुबोध श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अनिल यादव, ज्ञानेश शुक्ला, दुर्गविजय सिंह, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, अंशू अवस्थी, ललन कुमार, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय, विकास श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, संजय सिंह, विशाल सिंह राजपूत, सचिन रावत, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, रफत फातिमा, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, मनोज तिवारी, सीमा चौधरी, पिन्टू शुक्ला, नरेन्द्र शुक्ला, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, आलोक प्रसाद, सुशील कुमार बाल्मीकि, विषम सिंह, सरलेश रावत, मनोज यादव, अंशू त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू सहित प्रदेश भर के आये प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व सांसद एवं विधायक, पूर्व व वर्तमान जिला/शहर अध्यक्ष तथा उनकी कार्यकारिणी, सहित भारी संख्या में कांग्रेसजनों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और सभी प्रांतीय अध्यक्षों का फूलमाला के साथ स्वागत किया।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन