Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

राष्ट्रीय ‘मित्रि’करण योजना..: नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन' पर बोले राहुल गांधी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब कुछ बेच दिया

  • by: news desk
  • 24 August, 2021
राष्ट्रीय ‘मित्रि’करण योजना..:  नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन' पर बोले राहुल गांधी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब कुछ बेच दिया

नई दिल्ली: केंद्र की 'नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन' पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेमोदी सरकार पर हमला बोला| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  अपने 2-3 पूंजीपति मित्रों के सहारे हिंदुस्तान के युवाओं पर आक्रमण कर रहे हैं। जैसे-जैसे सरकार निजी हाथों में सरकारी संपत्तियों को बेचेगी, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खत्म होते चले जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि,'जनता के खून पसीने की कमाई से बनी सरकारी संपत्तियों को मोदी सरकार अपने चार पांच पूंजीपति मित्रों को सौंप रही है| जो सम्पत्ति 70 साल में बनी उसे तीन - चार उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है। 



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''राष्ट्रीय ‘मित्रि’करण योजना - रोड, रेल, एयरपोर्ट बिजली, गैस, पेट्रोल माइन, स्टेडियम, गोदाम।



मुद्रीकरण योजना को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''नरेंद्र मोदी जी और भाजपा का एक नारा था कि 70 सालों में कुछ नहीं हुआ; 70 सालों में जो इस देश की पूंजी बनाई गई थी, कल वित्त मंत्री ने  उसको बेचने का निर्णय ले लिया है| प्रधानमंत्री जी ने सब कुछ बेच दिया और मैं हिन्दुस्तान के युवाओं से कहना चाहता हूँ कि आपके हाथ से रोजगार छीना, कोरोना में आपकी मदद नहीं की, आपके किसान माता-पिता के लिए तीन काले कानून बनाए|




राहुल गांधी ने कहा कि,'''सरकार क्या बेच रही है?

 - 26,700 किमी नेशनल हाईवे से ₹1.6 लाख करोड़ 

- रेलवे से ₹1.5 लाख करोड़  

- 42,300 किमी ट्रांसमिशन नेटवर्क  

- 6000 मेगावाट हाइड्रो, सोलर, विंड एसेट पावर जेनरेशन

- GAIL की 8000 किमी गैस पाइपलाइन 

- 4000 किमी की पेट्रोलियम पाइपलाइन 

- 2.86 लाख किमी भारत नेट फाइबर 

- BSNL/MTNL के टावर

- ₹29000 करोड़ के गोदाम 

- 210 मीट्रिक टन फ़ूड स्टोरेज किसको जा रही है, सबको पता है।

 - 160 कोयला खदान, 761 खनिज ब्लॉक, एयरपोर्ट से ₹21000 करोड़; बंदरगाह से ₹13,000 करोड़

 - स्टेडियम से ₹11,000 करोड़ 





उन्होंने कहा कि,'आपका भविष्य बेचा जा रहा है, इन तीन-चार उद्योगपतियों को गिफ्ट दिए जा रहे हैं; हम निजीकरण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमारा निजीकरण का एक लॉजिक था; लॉजिक ये था कि जो स्ट्रैटेजिक इंडस्ट्री हैं उनका निजीकरण नहीं किया जाता था| रेलवे को हम स्ट्रैटेजिक इंडस्ट्री मानते थे, क्योंकि रेलवे हिन्दुस्तान की रीढ़ की हड्डी है; स्ट्रैटेजिक, क्योंकि यह लाखों-करोड़ों लोगों को ट्रांसपोर्ट देती है; स्ट्रैटेजिक, क्योंकि इसमें बहुत से लोगों को रोजगार मिलता है; इसलिए यह स्ट्रैटेजिक इंडस्ट्री है|




कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,'जो इंडस्ट्री लम्बे समय से (chronically) घाटे में होती थी, उनका हम निजीकरण करते थे; जिन कम्पनियों के पास मिनिमल मार्केट शेयर होता था, हम उनका निजीकरण करते थे | अब यहाँ पर यह सारे के सारे प्राइवेटाइजेशन एकाधिकार (monopoly) बनाने के लिए किए जा रहे हैं; हम कहते हैं कि निजीकरण कीजिए, लेकिन देश को नुकसान मत पहुँचाइए|




उन्होंने कहा कि,''मैंने कोरोना के बारे में भी बोला था, लेकिन आप लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया; आज मैं फिर से बोल रहा हूँ, हिन्दुस्तान के युवाओं आप अच्छी तरह सुन लीजिए; जैसे ही ये सब होगा वैसे ही आपको रोजगार मिलने का चांस खत्म हो जाएगा| हिन्दुस्तान की पूंजी बेची जा रही है लेकिन यह आपके भविष्य पर आक्रमण है ; नरेंद्र मोदी जी अपने दो-तीन उद्योगपति मित्रों के साथ हिन्दुस्तान के युवा पर आक्रमण कर रहे हैं|



राहुल गांधी ने कहा कि,''सरकार अपने 2-4 मित्रों के हाथ में सारा कंट्रोल देना चाहती है। कोरोना, नोटबन्दी, GST के कुप्रबंधन के कारण सरकार के पास पैसे की जबरदस्त कमी है। लेकिन निजीकरण से जो मिलेगा उससे समस्या का समाधान नहीं होगा। इसका मूल लक्ष्य एकछत्र राज देना है| अगर जनता को ही मालिक बनाए रखना था, तो बेचने की क्या जरूरत थी? 







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन