Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग जीतकर रचा इतिहास, खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने; राहुल गांधी ने दी बधाई

  • by: news desk
  • 27 August, 2022
नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग जीतकर रचा इतिहास, खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने; राहुल गांधी ने दी बधाई

Neeraj Chopra finishes first in Lausanne Diamond League: टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा 89.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इसी के साथ वह सात और आठ सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग के फाइनल में भी पहुंच गए हैं| वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय है, साथ ही उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है|



ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा जर्मनी में अपनी रिकवरी पूरी करने के बाद एक्शन में लौट आए। जुलाई के अंत में ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान नीरज की कमर में चोट लग गई थी। नतीजतन, उन्हें बर्मिंघम में CWG 2022 को छोड़ना पड़ा।



 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लुसाने डायमंड लीग जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी| राहुल गांधी ने कहा, ‘‘89.08 मीटर के अपने पहले थ्रो से इतिहास रच कर, लुसाने डायमंड लीग का ख़िताब जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा ने हम सभी हिन्दुस्तानियों का सीना चौड़ा कर दिया है।  


राहुल गांधी ने कहा, ‘‘एक बार फ़िर आपने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है, नीरज। हर युवा के लिए आप एक प्रेरणा हैं। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। बहुत-बहुत बधाई!



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन