Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

संगठन का उद्देश्य निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना

  • by: news desk
  • 29 September, 2021
संगठन का उद्देश्य निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना

बांसी/सिद्धार्थनगर:  भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन सिद्धार्थनगर इकाई की एक आवश्यक बैठक कैम्प कार्यालय नरकटहा पर जिला अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की गई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद बाँसी के चेयरमैन मोहम्मद इदरीश पटवारी रहे। बैठक में जनपद सिद्धार्थनगर के सभी जनपदीय पदाधिकारियों तथा सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र वितरित किया गया l सभी पदाधिकारियों ने श्री पटवारी को भी माल्यार्पण कर स्वागत किया l



अपने सम्बोधन ने मुख्य अतिथि मोहम्मद इदरीश पटवारी ने कहा कि यह संगठन दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गरीबो,मजबूरों ,असहायों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर  अधिकारियों से  मिलकर काम कराने के लिए बनाया गया है l इस संगठन का उद्देश्य पूरी तरह से निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना है । मेरा इस संगठन  को हमेशा समर्थन रहेगा l संगठन के प्रति मेरे लायक जो भी काम रहेगा सहर्ष करूंगा lबैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीवास्तव ने संगठन को मजबूत करने व ज्यादे से ज्यादे लोगों को जोड़ने पर बल दिया l



 महासचिव आदित्य प्रकाश त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारियों का आवाहन किया कि किसी की भी कोई समस्या हो हम पदाधिकारी एकजुट होकर उसका निराकरण कराने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं l 



संयोजक सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में सभी पदाधिकारियों की एकजुटता पर बल देते हुए भारी संख्या में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया l बैठक को देवेंद्र धर द्विवेदी, अजय मणि त्रिपाठी, गंगा प्रसाद तिवारी,सत्येंद्र कुमार सिंह, ,सत्यप्रकाश द्विवेदी, अनुपमा सिंह , हरीश चौरसिया, लक्ष्मी चौहान ,बृजेश कुमार त्रिपाठी, राजेश कुमार अग्रहरि आदि पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया l इस अवसर पर कार्यसमिति के सदस्य हरीश चन्द्र त्रिपाठी, राजेश शुक्ला, चन्द्र भूषण त्रिपाठी, राजेश कुमार शास्त्री, राम शब्द सिंह, श्रीप्रकाश सहित तमाम लोग उपस्थित थे l कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रवक्ता धनन्जय मिश्रा ने किया l







रिपोर्ट- सत्येन्द्र उपाध्याय


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन