Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दो युवतियों की हत्या का मामला: 8 अप्रैल को पीड़ित परिवार से मिलने श्रावस्ती पहुंचेगा सपा प्रतिनिधिमंडल

  • by: news desk
  • 06 April, 2022
दो युवतियों की हत्या का मामला: 8 अप्रैल को पीड़ित परिवार से मिलने श्रावस्ती  पहुंचेगा सपा प्रतिनिधिमंडल

श्रावस्ती/लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल जनपद श्रावस्ती जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल जनपद श्रावस्ती के सिरसिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मोतीपुर कला मजरा मसहा जनपद श्रावस्ती में दो लड़कियों कुमारी आसमा राना (22वर्ष) पुत्री मनमोहन राना व ऊषा राना (21वर्ष) पुत्री मोहन राना की हुई हत्या की जांच तथा पीड़ित परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु 8 अप्रैल 2022 को ग्रामसभा मोतीपुर कला मजरा मसहा जनपद श्रावस्ती पहुंचेगा। 



 समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में जूही सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा, एम.एल.सी. डॉ0 राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, इन्द्राणी वर्मा विधायक समाजवादी पार्टी शामिल है।



युवतियों की लाश मध्य प्रदेश में झाड़ियों में मिली थी

बता दे कि ,श्रावस्ती ,जनपद सिरसिया थाना क्षेत्र के आदिवासी गांव बनमसहा की दो चचेरी बहनें ऊषा और आसमा की लाश मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के कठौतिया रेलवे ट्रैक के पास से बुधवार 23 मार्च को झाड़ियों से बरामद हुई थी। इसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी तो गांव में कोहराम मच गया था। 21 मार्च सोमवार को ऊषा और असमा दोनों ट्रेन से बंगलुरु से घर के लिए निकली थी। ट्रेन 22 व 23 मार्च की रात को मध्य प्रदेश पहुंची थी। यहां तक दोनों का परिजनों से सम्पर्क बना हुआ था। बुधवार को मध्य प्रदेश पुलिस से परिजनों को सूचना मिली कि दोनों का शव नरसिंह जिले के कठौतिया रेलवे ट्रैक के पास से झाड़ियों में बरामद हुई है। बेटियों की मौत की खबर सुनते ही मातम छा गया। 



22 दिसंबर को बंगलुरु गई थी दोनों बहनें

बनमसहा गांव की रहने वाली उषा राना, आसमा राना, दीपिका राना व पुष्पा राना कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षण के लिए लखनऊ गई थीं। वहां से 22 दिसंबर को प्रशिक्षण के लिए उन्हें बंगलुरु भेजा गया था। मृतका की बहन पुष्पा का कहना था कि लखनऊ से करीब 36 लड़कियां प्रशिक्षण के लिए बंगलुरु गई थीं जिसमें वह खुद भी शामिल थी। 28 जनवरी को पुष्पा घर लौट आई थी जबकि अन्य सभी लड़कियां बंगलुरु में ही ठहरी हुई थीं। 



पुष्पा बताती है कि सभी लड़कियों को प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र बंगलुरु में मिलने की बात कह कर वहां भेजा गया था। सोमवार को ऊषा व असमा के साथ लखनऊ की भी एक युवती घर लौट रही थी। इनमें से ऊषा व आसमा की लाश बरामद हुई। लखनऊ की लड़की लापता है। परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई जा रही है। 



                  

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन