Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी : इलाज के नाम पर कई महीनों तक करता रहा नाबालिग लड़की से रेप, आरोप के बाद डॉक्टर ने पुलिस को मैरिज सर्टिफिकेट दिखाकर बताया पत्नी

  • by: news desk
  • 21 December, 2020
यूपी : इलाज के नाम पर कई महीनों तक करता रहा नाबालिग लड़की से रेप, आरोप के बाद डॉक्टर ने पुलिस को मैरिज सर्टिफिकेट दिखाकर बताया पत्नी

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर पर नाबालिक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगा है| रामपुर में नाबालिग लड़की की मां ने एक फर्जी डॉक्टर पर कोतवाली मिलक क्षेत्र में उसकी बेटी के साथ कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप लगाया।पुलिस का कहना है, "पीड़िता का कथित तौर पर एक अस्पताल में बलात्कार किया गया था। पुलिस का कहना है,''अभियुक्त ने पीड़ित से शादी करने का दावा किया और एक मैरिज प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं|




बताया जा रहा है,''आरोपी ने जिस वक्त शादी का दावा किया है कि उस वक्त लड़की नाबालिग थी| मामले में नाबालिग की मां ने कहा, एक साल पहले मेरी बेटी को मिर्गी के दौरे पड़ते थे| इसके बाद हमने इसे अपने पास के ही डॉक्टर को दिखाया, जहां उसका इलाज चल रहा था| 




इस दौरान डॉक्टर ने लड़की के ऊपर भूत-प्रेत होने की बात कही और कहा कि वह इसका इलाज तंत्र-मंत्र के हिसाब से भी करेगा| आरोपी डॉक्टर लड़की को कई बार इलाज के नाम पर रात को बुलाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था| लड़की की मां ने कहा हमने समाज के डर से किसी से कुछ नहीं कहा|




लेकिन लड़की के परिवार वालों को तब झटका लगा जब झोलाछाप डॉक्टर ने लड़की को अपनी पत्नी बता कर उसके परिवार वालों पर केस कर दिया| आरोपी का कहना है कि लड़की से उसकी शादी हो चुकी है उसने अपना मैरिज सर्टिफिकेट भी पुलिस को दिखाया है| पुलिस के मुताबिक लड़की और उसके घर वाले शादी की बात से इनकार कर रहे हैं और तो और जिस वक्त का यह सर्टिफिकेट है उस वक्त लड़की नाबालिग थी तो शादी कैसे हो गई| पुलिस ने कहा हम सर्टिफिकेट की भी जांच कर रहे हैं|लड़की के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन