Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सचिन पायलट हमारे नेता है, कहीं दिक्कत वाली बात नहीं है: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

  • by: news desk
  • 12 June, 2021
सचिन पायलट हमारे नेता है, कहीं दिक्कत वाली बात नहीं है: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर:  कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पार्टी नेतृत्व से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं| बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी के दावों को खारिज करने के कुछ घंटे बाद ही सचिन पायलट शुक्रवार की शाम दिल्ली पहुंचे| बीजेपी में शामिल होने से पहले 25 साल तक कांग्रेस नेता रहीं रीता बहुगुणा जोशी की तरफ से कहा गया था कि उन्होंने सचिन पायलट से बात की है और वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे|हालाँकि,सचिन पायलट ने रीता बहुगुणा जोशी के दावों को खारिज कर दिया था|




सचिन पायलट के नाराज होने की खबर पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि,''किसी को कोई नाराजगी नहीं है, सब खुश हैं। सचिन पायलट हमारे नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के दमदार नेता हैं, कांग्रेस में कहीं दिक्कत वाली बात नहीं है|



कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने भी पायलट के नाराजगी की खबरों को नकार दिया। माकन ने कहा कि राज्य में जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा। कांग्रेस नेता माकन ने कहा कि सचिन पायलट के साथ उनकी रोजाना बातचीत हो रही है। अगर वह नाराज होते तो क्या हमारी बात होती?




राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा कि सचिन पायलट नाराज नहीं हैं और राज्य कैबिनेट एवं सरकार के निगमों और बोर्ड में खाली पदों को जल्द ही सबसे बातचीत कर भरा जाएगा। इस बीच पायलट शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां आज पार्टी नेतृत्व के साथ उनकी मुलाकात और बात होगी।




दरअसल,''पूर्व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ने और भाजपा को ज्वाइन करने के बाद अब यह अंदेशा जताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी जल्द कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं| इसको लेकर भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जल्द ही वह बीजेपी में आ जाएंगे, उन्होंने इसको लेकर सचिन पायलट को फोन भी कर चुकी हैं|




कांग्रेस की पूर्व नेता जोशी ने दावा किया था कि उन्होंने सचिन से बात की है और वह जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं क्योंकि उनके पास इसके पर्याप्त कारण हैं| पायलट ने रीता बहुगुणा के दावों को खारिज करते हुए कहा था, "रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि उन्होंने सचिन से बात की है| उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की होगी| उनमें मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं है|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन