यूपी में 2017 के पहले नौजवानों के लिए नौकरी नहीं थी, हमने 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी: योगी आदित्यनाथ

रायबरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ' 2017 के पहले नौजवानों के लिए नौकरी नहीं थी। हमने 5 साल में 5 लाख नौजवानों को नौकरी दी है। वर्तमान में 1 करोड़ नौजवानों को स्मार्ट फोन और टेबलेट दे रहे हैं। सपा ने इसकी शिकायत भी की है। 10 मार्च के बाद हम 2 करोड़ नौजवानों को टेबलेट और स्मार्टफोन देंगे|
योगी आदित्यनाथ ने कहा,समाजवादी पार्टी के लिए सैफई परिवार का विकास ही सब कुछ था। चाचा-भतीजा सब वसूली पर निकल पड़ते थे और युवाओं की नौकरियों पर डकैती पड़ती थी। अन्नदाता आत्महत्या करता था और गरीब भूख से मरता था|
CM योगी ने कहा, 2017 के पहले समाजवादी पार्टी की सरकार थी। उस समय आपके घरों में बिजली आती थी क्या? सपा की सरकार में तो बिजली की भी जाति और मजहब होता था। सपा सरकार के समय मोहर्रम और ईद पर बिजली आती थी पर दीवाली और होली के समय बिजली गायब रहती थी|
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
