Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रायबरेली: डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस मुठभेड़ में 11 अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 04 January, 2022
 रायबरेली: डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस मुठभेड़ में 11 अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार

रायबरेली: आज (दिनांक 04 जनवरी 2022 को) थाना सलोन पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुये 11 लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार को किया है| गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बाबी उर्फ शाकिर, मूसा खान पुत्र इब्राहिम खान ,संदीप उर्फ कुलदीप तिवारी, राजेश यादव ,राजेश शुक्ला ,वृन्दावन मिश्रा ,मंगल यादव, सत्यम यादव, जसवीर यादव ,स्वतंत्र कुमार और प्रदीप पासी के रूप में हुई| स्वतंत्र कुमार लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र और प्रदीप पासी रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है| बाकी सभी 9 लोग प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। कब्जे से  4 तमंचा ,1 गुप्ती (चाकू) , रस्सी प्लास्टिक की 10 मीट, और मोटरसाइकिल पल्सर वाहन संख्या-UP33AQ5259 (चोरी की), स्कार्पियो वाहन संख्या-UP72AL2765 (अपराध मे प्रयुक्त)। 4850/-रूपये नगद (चोरी व लूट के) व 02 लोहे का राड तथा 02 टार्च बरामद|



पुलिस ने बताया,''मूसा खान व संदीप उर्फ कुलदीप तिवारी तथा बाबी उर्फ शाकिर द्वारा गिरफ्तारी से बचाव हेतु जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला तथा अवैध शस्त्रों की बरामदगी आदि के सम्बंध अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सलोन पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



पुलिस ने बताया,'गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्त बाबी उर्फ शाकिर द्वारा बताया गया कि दिनाँक 17 नवम्बर 2021 को सलोन थानाक्षेत्र के वीरभान पुलिया पर अपने साथी मोनू, पिन्कू तथा गोलू के साथ स्कूटी सवार दो व्यक्तियों से तमन्चा दिखाकर लूट की थी जिसका रूपया हम लोगों द्वारा आपस में बाँट लिया गया था। 



दिनाँक 06 दिसम्बर 2021 को मैं डीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत अपने साथी मोनू के साथ जा रहा था तभी पुलिस टीम द्वारा हम लोगों को घेर लिया गया, जिसमें मोनू को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा मैं (बाबी उर्फ शाकिर) गिरफ्तारी से बचाव हेतु पुलिस टीम पर फायर करते हुये वहां से भाग गया था। दिनांक 31 नवम्बर 2021 को मैने अपने साथी मूसा खान के साथ सलोन ब्लॉक परिसर में एक घर से 30000/रूपये चोरी किये थे तथा 22 दिसम्बर 2021 को मैने रसूलपुर गांव में एक दुकान का ताला तोड़कर दुकान से कुछ सामान चोरी किया था। 


पूर्व योजनानुसार दिनांक 03 जनवरी 2022 की रात्रि को हम लोग अवैध शस्त्रों के साथ थानाक्षेत्र अन्तर्गत स्थित एक मन्दिर के नीचे दबे खजाने को खोदने जा रहे थे यदि इस दौरान हमें कोई व्यक्ति रोकता तो उसकी हत्या कर देते।






नाम पता अभियुक्तगण

1. बाबी उर्फ शाकिर पुत्र इजराईल निवासी कुरैशी का पुरवा मजरे राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ (25000 रूपये काइनामिया)।

 2. मूसा खान पुत्र इब्राहिम खान निवासी रामपुर बावली थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़। 

3. संदीप उर्फ कुलदीप तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी निवासी उमदपुर थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़।

4. राजेश यादव पुत्र रामबहाल निवासी गोसईपुरवा पुरमरे सुलतानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।

5. राजेश शुक्ला पुत्र अम्बिका शुक्ला निवासी बाभन की बकरी नरहई थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़। 

6. वृन्दावन मिश्रा पुत्र सदानन्द मिश्रा निवासी खैरा पुरेछेमी थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़। 

7. मंगल यादव पुत्र रामेश्वर यादव निवासी गोसईपुरवा पुरमरे सुलतानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।

 8. सत्यम यादव पुत्र मंगल यादव निवासी गोसईपुरवा पुरमरे सुलतानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़। 

9. जसवीर यादव पुत्र रामपाल निवासी बीरसिंह भूमभूरी थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़।

 10. स्वतंत्र कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी हरिओमनगर थाना आलमबाग लखनऊ। 

11. प्रदीप पासी पुत्र रामआसरे निवासी सन्दीराम थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली। 





















आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन