Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रायबरेली: सड़क किनारे गड्ढे में मिला युवक का शव, हत्या कर फेंकने की आशंका; जांच में जुटी पुलिस

  • by: news desk
  • 02 March, 2023
रायबरेली: सड़क किनारे गड्ढे में मिला युवक का शव, हत्या कर फेंकने की आशंका; जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली: रायबरेली जिले के थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्र अंतर्गत बसिगवां ग्राम सड़क के पास आज यानी गुरुवार सुबह (02 मार्च 2023 को) अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को यहां लाकर फेंक दी गई.



थाना भदोखर क्षेत्र के गुरूबक्सगंज -खीरों मार्ग पर बसिगवां ग्राम सड़क के किनारे एक युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। सुबह करीब 10 बजे राहगीरों ने सड़क किनारे गड्ढे में शव देखा, जिसके बाद जानकारी हुई। अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।  शव मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना गुरुबक्शगंज प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शनाख्त नहीं हो सकी। 



क्षेत्राधिकारी लालगंज ने बताया,''आज सुबह करीब 10:00 बजे चौकीदार महेश पुत्र रामकिशोर निवासी भीतरगांव थाना गुरुबक्शगंज ने थाना गुरुबक्शगंज पर सूचना दी कि बसिगवां ग्राम सड़क के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचा गया। मृतक के संबंध में आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई परंतु मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। विभिन्न माध्यमों से मृतक की पहचान हेतु प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन