Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रायबरेली में रेलवे ट्रैक के किनारे मिली अधजली महिला की लाश: हत्या कर पहचान मिटाने के लिए जलाया शव, FSL टीम ने जुटाए सबूत

  • by: news desk
  • 02 March, 2023
रायबरेली में रेलवे ट्रैक के किनारे मिली अधजली महिला की लाश: हत्या कर पहचान मिटाने के लिए जलाया शव, FSL टीम ने जुटाए सबूत

रायबरेली: रायबरेली के थाना भदोखर क्षेत्र अंतर्गत दर्जन पुरवा गांव के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे आज यानी गुरुवार सुबह (02 मार्च 2023 को) एक महिला का अधजली हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया।  महिला की हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के लिए उसके शव को जलाया गया है। इसकी सूचना संबंधित थाना की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल महिला की शिनाख्त तक नहीं हो पाई है। 


आज यानी 02 मार्च 2023 को भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मोहम्मदपुर कुचरिया से बेलाभेला गांव को जाने वाले रास्ते पर दर्जन पुरवा गांव के पास ऊंचाहार रेल खंड के किनारे एक महिला का अर्द्धजली अवस्था में शव मिला। आसपास के गांव के लोग सुबह शौच के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ गए थे। जहां पर ग्रामीणों ने शव देखा। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद कुचरिया गांव के प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी|



सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह और उच्च अधिकारी भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे| फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और नमूने एकत्र किए। पुलिस ने शव की शनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शनाख्त नहीं हो सकी। महिला आसमानी रंग की साड़ी, गुलाबी रंग का पेटीकोट और बैगनी रंग का ब्लाउज पहने हुए है। उसकी लंबाई 5 फिट 2 इंच है।



पुलिस अधिकारी के मुताबिक,'महिला की उम्र करीब 25 वर्ष है। उसका चेहरा पूरी तरह झुलसा हुआ है। जिससे उसकी शिनाख्त कराने में दिक्कत आ रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है। 

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन