Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पत्नी ने ही कराई थी वार्ड ब्वाय की हत्या: पति के दोस्त से हो गया था प्यार, होली के दिन चापड़ से गला काटकर की गई थी हत्या; प्रेमी समेत 4 हत्यारे गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 24 March, 2022
पत्नी ने ही कराई थी वार्ड ब्वाय की हत्या: पति के दोस्त से हो गया था प्यार, होली के दिन चापड़ से गला काटकर की गई थी हत्या; प्रेमी समेत 4 हत्यारे गिरफ्तार

प्रयागराज: प्रयागराज के थाना जार्जटाउन थाना अंतर्गत मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले वार्ड ब्यॉय पंकज पटेल (40) की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पंकज पटेल की हत्या को उसकी ही पत्नी कुसुम ने अपने प्रेमी गोलू उर्फ सुरेंद्र और भाड़े के दो कातिलों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।इस हत्याकांड का अंजाम देने के लिए हत्यारोपियों को KTM मोटर साइकिल देने का लालच दिया गया था। जार्जटाउन पुलिस ने चार दिन के भीतर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर पत्नी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कत्ल में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया है।



प्रयागराज पुलिस ने बताया कि,''होली त्यौहार पर पंकज पटेल पुत्र स्व0 रामराज पटेल निवासी मेडिकल कालेज कैम्पस की नृशंस हत्या से सम्बन्धित चारों आरोपियों गोलू उर्फ सुरेन्द्र ( उम्र करीब 24 वर्ष)  पुत्र पतंगीलाल,  अजीत कुमार ( 22 वर्ष) पुत्र हुकुम चन्द्र और विशाल कुमार भारतीया उर्फ चिराग ( 22 वर्ष) पुत्र रमेश भारतीया को सी0एम0पी0 हास्टल के पीछे लिडिल रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। 



मृतक पंकज पटेल वार्ड ब्वाय के पद पर मतक आश्रित के रूप में मेडिकल कालेज में नौकरी करता था| मृतक पंकज व उसकी पत्नी के आपसी सम्बन्ध अच्छे नही थे। इसी बीच मृतक पंकज पटेल के दोस्त गोलू उर्फ सुरेन्द्र का पंकज पटेल की पत्नी से मधुर सम्बन्ध हो गया। गोलू उर्फ सुरेन्द्र ने मृतक की पत्नी के साथ पूर्व नियोजित षणयन्त्र के क्रम में अपने मित्र अजीत कुमार व विशाल कुमार भारतीया को KTM मोटर सायकिल देने का प्रलोभन देकर 18 मार्च को होली त्यौहार के दिन मिलकर पंकज पटेल की सरकारी आवास पर शराब पीने के बहाने इकट्ठा होकर चापड़ से गला रेत कर हत्या कर दिये थे। 



पुलिस ने बताया कि,''अभियुक्त के बयान व साक्ष्य के आधार पर मृतक की पत्नी (वादिनी मुकदमा) को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।



नवाबगंज का रहने वाला था पंकज

पंकज मूल रूप से नवाबगंज का रहने वाला था। उसके पिता रामराज पटेल मेडिकल कॉलेज में लिपिक थे। जिनकी मौत के बाद पंकज को वार्ड ब्वॉय के पद पर नौकरी मिली थी। उसकी शादी कुसुम निवासी फाफामऊ से हुई थी और उसके दो बेटे भी थे। पंकज पहले अल्लापुर में रहता था लेकिन कुछ समय पहले उसने मकान बेच दिया था और मेडिकल कॉलेज परिसर में बने सरकारी क्वॉर्टर में रहने लगा था। 



शादी करना चाहता था दोस्त

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह एक ब्लाइंड मर्डर था। इस घटना की पृष्ठभूमि में वार्ड ब्वाय की पत्नी से खराब संबंध था। दाम्पत्य संबंधों के बीच जो दरार थी, उसका फायदा उसका दोस्त गाेल उर्फ सुरेंद्र जिसका घर में आना जाना था, उसने उठाया था। उसने उसकी पत्नी को इस बात के लिए मोटीवेट किया और साजिश के तहत हत्या कर दी गई। उनकी योजना थी कि हत्या के बाद नौकरी पत्नी को मिल जाएगी। बाद में दोनों शादी कर लेंगे।



नाम पता अभियुक्तगण:

1. गोलू उर्फ सुरेन्द्र पुत्र पतंगीलाल निवासी 132 नया गांव अल्लापुर थाना जार्जटाउन प्रयागराज उप्र

2. अजीत कुमार पुत्र हुकुम चन्द्र निवासी 8RA बाजार न्यू कैण्ट थाना कैण्ट प्रयागराज 

3. विशाल कुमार भारतीया उर्फ चिराग पुत्र रमेश भारतीया निवासी 759 पुराना कटरा यूनिवर्सिटी रोड थाना कर्नलगंज प्रयागराज

4. मृतक की पत्नी (वादिनी मुकदमा) 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन