Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

प्रयागराज में गौशाला चौकीदार हत्या मामले में पूर्व चौकीदार गिरफ्तार: गौशाला में दारू बनाता था व पीता था, प्रधान ने हटाकर चौकीदारी पर दूसरे को रखा तो लोहे की फरूही से पीट पीटकर मार डाला

  • by: news desk
  • 12 February, 2022
 प्रयागराज में गौशाला चौकीदार हत्या मामले में पूर्व चौकीदार गिरफ्तार: गौशाला में दारू बनाता था व पीता था, प्रधान ने हटाकर चौकीदारी पर दूसरे को रखा तो लोहे की फरूही से पीट पीटकर मार डाला

लखनऊ:  प्रयागराज के थाना कौधियारा क्षेत्रान्तर्गत के नौगवां में हुयी चौकीदार सुनायक पटेल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है| 8 फरवरी 2022 को को थाना कौधियारा क्षेत्र में 55 वर्षीय चौकीदार की हुई हत्या का खुलासा करते हुये थाना कौधियारा पुलिस ने हत्यारोपी मंगला प्रसाद पटेल को आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने बताया,'बहापार नौगवां निवासी अभियुक्त मंगला प्रसाद पटेल पुत्र हरिश्चन्द्र पटेल (42 वर्ष) को नौगवां तिराहे से गिरफ्तार किया गया व उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लोहे की फरूही गौशाला के सामने स्थित पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया। 42 वर्षीय मंगला प्रसाद पटेल ने गौशाला में चौकीदारी को लेकर रंजीश में सुनायक पटेल की हत्या कर दी थी|



पुलिस के मुताबिक,''8 फरवरी को थाना स्थानीय पर वादी बुलाकी लाल पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल निवासी बहापार नौगवां थाना कौंधियाराकी लिखित सूचना खुद के ससुर सुनायक लाल पुत्र अर्जुन लाल पटेल की ग्राम बहापार नौगवां स्थित गौशाला के सामने जिसमें वह चौकीदारी करता था और रात में सो रहा था पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया गया था, सुनायक लाल बुरी तरीके से घायल था, जिसकी दौराने इलाज सीएचसी0 कौंधियारा में मृत्यु हो गयी थी। इस मामले में थाना हाजा पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 



पुलिस ने बताया,' मामले में सुरागरसी, पतारसी व अन्य गवाहों से पूछताछ में उसी गौशाला में पूर्व में नियुक्त चौकीदार मंगला प्रसाद पटेल पुत्र हरिश्चन्द्र पटेल नि0 बहापार नौगवां थाना कौंधियारा का नाम प्रकाश में आ रहा था, जिसे पूर्व में चौकीदारी से ग्राम प्रधान द्वारा हटा दिया गया था क्योंकि अभियुक्त वहीं गौशाला में दारू बनाता था व पीता था ।  मंगला प्रसाद का 19 महीने का वेतन भी नहीं दिया था।



प्रधान ने सुनायक लाल को चौकीदारी पर रख दिया था। मंगला प्रसाद को लगता था कि मुझे चौकीदारी से सुनायक लाल ने हटवाया है, इसी बात से मंगला प्रसाद पटेल, सुनायक लाल से रंजीश रखता था, और आये दिन सुनायक लाल को धमकाया करता था।

 


किन्तु मंगला प्रसाद पटेल फरार था। 12 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर मंगला प्रसाद पटेल को अकोढ़ा जारी मार्ग से बहापार नौगवां जाने वाली पक्की सड़क से गिरफ्तार किया गया। तथा उसकी निशादेही पर गौशाला के सामने स्थित पानी भरे गड्ढे से आला कतल एक अदद लोहे की फरूही बरामद की गयी। 



पूछताछ में अभियुक्त मंगला प्रसाद पटेल ने बताया कि 7 फरवरी को बगल के गांव पुलन्दरा में मैंने रामआसरे के घर पर शराब पिया और मीट खाया था और नशे में मैं गौशाला पर गया और सुनायक लाल को धमकाने लगा और नशे की हालत में गुस्से में पास में रखी गोबर साफ करने वाली लोहे की फरूही से सुनायक लाल को मारा... वह चारपाई पर लेटा हुआ था उठ नहीं पाया और मैंने 03-04 बार फरूही से सुनायकल लाल के मुंह पर मारा और भाग गया था। 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन