Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोली-बमकांड में भाजपा सरकार कहीं ये बहाना न बनाए कि यूपी में शूटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है…: प्रयागराज शूटआउट पर अखिलेश का योगी सरकार पर तंज

  • by: news desk
  • 25 February, 2023
गोली-बमकांड में भाजपा सरकार कहीं ये बहाना न बनाए कि यूपी में शूटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है…: प्रयागराज शूटआउट पर अखिलेश का योगी सरकार पर तंज

 लखनऊ: प्रयागराज शूटआउट पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है|प्रयागराज शूटआउट पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि,“ प्रयागराज गोली-बमकांड में भाजपा सरकार कहीं ये बहाना न बनाए कि यूपी में शूटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है| ,''बता दें कि प्रयागराज में जनवरी 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल (Raju Pal) और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम (24 फरवरी, 2023 को) प्रयागराज के सुलेमसराय में गोली मारकर हत्या कर दी गई| हमलावरों ने शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उमेश पाल और 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली मार दी। इस हमले में उमेश पाल और एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई और एक अन्य पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है| राजू पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद है, जो गुजरात की एक जेल में निरुद्ध है|



प्रयागराज की घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि,“ उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से विफल हुई है। ये रामराज्य है जहां खुलेआम बंदुकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह से विफल है और इसकी जिम्मेदार भाजपा है|



अखिलेश यादव ने कहा कि,“इलाहाबाद (प्रयागराज) की घटना किसी फिल्मी सीन की तरह थी। मुझे नहीं पता कि यूपी पुलिस और बीजेपी सरकार क्या कर रही है। भाजपा ने पुलिस की प्रतिक्रिया प्रणाली को नष्ट कर दिया है, और वे भ्रष्ट हो गए हैं। कानून-व्यवस्था तबाह हो चुकी है और सरकार खामोश है|



प्रयागराज शूटआउट पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि,“ इलाहाबाद-बमकांड में भाजपा सरकार कहीं ये बहाना न बनाए कि उप्र में शूटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है …,| साथ ही उन्होंने एक 27 सेकंड का VIDEO भी शेयर किया,'' जिसमें देखा जा सकता है कि एक बैटरी की दुकान में 4 लोगो मौजद है- 3 बैठे हुए है...एक खड़ा व्यक्ति हुआ है, जो जैकेट और कैप पहने हुआ है| तभी दुकान के पास एक कार आकर खड़ी होती है, जैसे ही लोग गाड़ी से उतरते ही...तो एक अन्य युवक जो दुकान बाहर खड़ा था...वह फायरिंग शुरू कर देता है और जैकेट- कैप पहने दुकान में खड़ा हुआ था वह भी दुकान से निकलकर फायरिंग शुरू कर देता है| इसी बीच और लोग दौड़कर आते हैं और गोलियां चलाना शुरू कर देते है | VIDEO में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी जा सकती है| यह देख दुकानदार घबराकर दुकान का शटर अंदर से बंद कर देता है|



इससे पहले अखिलेश यादव ने एक एक अन्य ट्वीट में कहा था कि,“ ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया।  उप्र की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है।


राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और एक गनर की गोली मारकर हत्या 


गौरतलब है कि, इलाहाबाद पश्चिमी के बसपा विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। राजू पाल की पत्नी पूजा पाल कौशांबी की चायल सीट से सपा की विधायक हैं। राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उमेश पाल घटना का मुख्य गवाह था। वह (उमेश पाल) राजू की पत्नी पूजा पाल की सगी बुआ का लड़का था।



उमेश पाल हत्याकांड में कई वीडियो सामने आए है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद कार सड़क के किनारे आकर रुकती है। वकील के ड्रेस में उमेश पाल और गनर उतरते हैं। तभी पीछे से एक टोपी लगाए हुए शख्स फायरिंग करने लगता है। इसी दौरान दुकान में खड़ा शूटर पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगता है।



गोली उमेश को लगती है, वो तड़पते हुए गिर पड़ते हैं। एक और गोली बगल में खड़े गनर को लगती है। वो भी जमीन पर गिर पड़ता है। उमेश दोबारा खड़े होते है और जान बचाकर गली में अपने घर के अंदर भाग जाते हैं। पीछे से एक बदमाश पिस्टल लेकर घर के अंदर तक फायरिंग करते हुए घुसता है। एक और बदमाश कार के पास बम फोड़ देता है। इसी बीच, गनर भी जान बचाने के लिए मकान में घुस जाता है। हमलावर गनर का जमीन पर पड़ा बंदूक उठाकर ले जाता है। इन सब के बीच हमलावर आस-पास बमबाजी करते हैं। लोग जान बचाने के लिए भागते हैं। दुकानदार दुकान का शटर गिरा देते हैं।



मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद के साथ ही भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, दोनों बेटों के साथ करीब लोगों को हिरासत में लिया है।



प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने  बताया कि ,''मुकदमें में माफिया अतीक अहमद, माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन, माफिया का भाई अशरफ एवं अशरफ के पुत्र साजिशकर्ता के रूप में नामजद है। माफिया अतीक अहमद का एक पुत्र और उनके 2 नामजद एवं 9 अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज। जांच जारी है|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन