Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' होता जा रहा है बिहार: लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी, लिखा खत

  • by: news desk
  • 16 January, 2021
 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' होता जा रहा है बिहार: लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी, लिखा खत

पटना: बिहार में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला हैं|आज यानी शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि,''बिहार 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' होता जा रहा है। बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं।




तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि,'' कल मुख्यमंत्री जी की बौखलाहट बहुत हास्यास्पद थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जो बिहार के चोर दरवाजे से बने हैं वे मजबूर, बेबस, लाचार, कमजोर और थका हुआ लग रहे थे| उन्होंने कहा कि,''सवाल है कि अपराध क्यों बढ़ा, कब रूकेगा और प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। इसे लेकर सीएम पत्रकारों को ही धमका रहे हैं कि पुलिस का मनोबल मत गिराइये। बिहार में जो लगातार सत्ता में हैं वे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। मुजफ्फरपुर कांड सहित इसके अनेक उदाहरण हैं|




बता दें कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है| इस बीच बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में आज शनिवार को अपराधियों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी|  वकील का शव कार के सीट बेल्ट के साथ मृत पाया गया| हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है| मामला महुआ थाना इलाके के चकुमर गांव स्थित ललवा चौर के पास का है।  गाड़ी में मृतक शख्स की पहचान वकील शिवरंजन झा उर्फ पप्पू झा के रूप में की गई।




आज सुबह लोगों ने महुआ-पातेपुर मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी कार में लाश देखी| कार का शीशा टूट हुआ था| अपराधियों ने शशि रंजन झा को बेहद करीब से गोली मारी थी| कार की सीट पर सीट बेल्ट लगी वकील के शव को देखने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई| 



वारदात की सूचना पर पुलिस टीम के साथ SP भी पहुंचे और वारदात का मुआयना किया| डेड बॉडी को देखने पर पता चला कि दाहिने तरफ सिर में सटा कर गोली मारी गई है। वहीं पास में ही वकील की लाइसेंसी रिवाल्वर भी पड़ी थी। साथ ही कुछ कागजात भी बिखरे हुए थे।वकील के पास उनका मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल हाजीपुर भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।



SP ने वारदात वाली जगह का मुआयना करने के बाद जांच के लिए FSLकी टीम को बुलाया| उधर, वकील की ह्त्या के विरोध में दूसरे वकीलों ने शहर में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया|वकीलों के संगठन ने बढ़ते अपराध और साथी की मौत के खिलाफ शहर में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है|




शनिवार को तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा,''बिहार की बेलगाम और ध्वस्त विधि व्यवस्था को लेकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है वो सदा की भाँति इस पत्र का भी जवाब नहीं देंगे।




Image



















आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन