Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिहार: किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी राजद, कल गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन, तेजस्वी बोले-कृषि क़ानूनों के नाम पर किसानों को ठग रही हैं केंद्र

  • by: news desk
  • 04 December, 2020
बिहार: किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी राजद, कल गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन, तेजस्वी बोले-कृषि क़ानूनों के नाम पर किसानों को ठग रही हैं केंद्र

पटना: मैं किसान हूं, नहीं दबूंगा, नहीं झुकूंगा, नहीं सहूंगा, धरती का सीना चीर कर देश का पेट भरता हूं, जब बात हो स्वाभिमान की, सम्मान की, देश की ढाल बनता हूं, देश भी मेरे लिए यही करेगा, यही अपेक्षा रखता हूं, हां, मैं किसान हूं! काले कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन, कल, गांधी मैदान| यह राजद किसान प्रकोष्ठ के ट्वीट को राष्ट्रीय जनता दल ने रीट्वीट किया|




दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD)  शनिवार को पटना के गांधी मैदान में धरने का आयोजन करेगी|RJD  नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि,''किसानों को फसल की सही कीमत मिलनी चाहिए। MSP का जिक्र कृषि क़ानूनों में नहीं है। हम पूरी तरह से किसान के साथ खड़े हैं, आगे भी रहेंगे। किसानों को न्याय दिलाने के लिए कल हम गांधी मैदान में सुबह 10 बजे से महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने बैठकर धरना करेंगे| केंद्र सरकार कृषि बिल के नाम पर किसानों को ठग रही हैं|




राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट किया,''NDA सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी काले कानून के विरोध में कल पटना स्थित गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।




तेजस्वी यादव ने कहा कि,एग्रीकल्चर सेक्टर को भी प्राइवेट हाथों में सौंपा जा रहा है। हम सब लोगों ने नोटबंदी और GST को भी देखा है, ये सरकार हमेशा आकर कहती है कि फायदे के लिए है लेकिन जब चार-पांच सालों के बाद फायदा पूछा जाता है तो कहने की स्थिति में नहीं होती और मुद्दे से भटकाती है| तेजस्वी ने कहा कि,''बिहार के किसानों और बिहार के संगठनों से अपील करते हैं कि एकजुट होकर सड़कों पर आएं और इस आंदोलन को मज़बूत करें।  कल हमारी पार्टी के लोगों ने पटना के गांधी मैदान में 10 बजे से धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन