Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Bihar Floods: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दबाव वाले तटबंधों पर जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को अलर्ट मोड पर रहने का दिया निर्देश

  • by: news desk
  • 27 July, 2020
Bihar Floods: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दबाव वाले तटबंधों पर जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को अलर्ट मोड पर रहने का दिया निर्देश

पटना:बाढ़ की भयावहता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन के इंजीनियरों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। सीएम नीतीश ने निर्देश दिया है कि जो तटबंध बाढ़ के पानी का दबाव लगातार झेल रहे हैें वहां तैनात इंजीनियर पल-पल निगरानी करें।,''जिन तटबंधों पर दबाव है, वहां जल संसाधन विभाग के अभियंता को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है|





मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के सचिव को निर्देश देते हुए कहा है कि कि जिन तटबंधों पर बाढ़ के पानी का दबाव है वहां जल संसाधन विभाग के अभियंता अलर्ट मोड पर रहें। सीएम ने ये भी कहा कि तटबंधों ने नजदीक मैटेरियल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी खराब हालात में इमरजेंसी में मरम्मत की जा सके। नीतीश ने निर्देश दिया है कि दबाव वाले तटबंधों पर चौबीसों घंटे पेट्रोलिंग की जाए ताकि बांधों की नियमित निगरानी हो सके।




राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग को नीतीश ने निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित जिलों से बचाकर लाए जा रहे लोगों को अच्छे राहत कैम्पों में रखा जाए। बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त संख्या में कम्यूनिटी किचन की व्यवस्था के साथ ही राहत केंद्रों में SOP के अनुसार व्यवस्था की जाए। जरुरत पड़ने पर कम्यूनिटी किचन और राहत केंद्रों की तादाद बढ़ाने का भी नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है। सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क उपलब्ध कराए जाने का भी CM नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है।





बिहार के 11 जिलों की 1495132 आबादी बाढ़ से प्रभावित है और 136464 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 11 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया एवं सारण जिले के 86 प्रखंडों के 625 पंचायतों की 1495132 आबादी बाढ़ से प्रभावित है। वहां निकाले गए 136464 लोग 14011 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।




दरभंगा जिले में सबसे अधिक 12 प्रखंडों के 131 पंचायतों की 536846 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। उसके हनुमाननगर प्रखंड के विशुनपुर गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से लोग घुटने से लेकर कमर तक पानी में रहने को विवश हैं। इसी प्रकार मब्बी गांव सहित उसके आसपास के सात—आठ गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से वहां के लोग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर शरण लिए हुए हैं ।




बिहार के बाढ़ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 25 टीमों की तैनाती की गयी है।वायु सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा आज भी बाढ़ प्रभावित जिलों में खाने के पैकेट गिराए गए। जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी, बूढी गंडक, कमला बलान, लालबकिया, पुनपुन, अधवारा, खिरोई, महानंदा तथा घाघरा नदी विभिन्न स्थानों पर अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । जल संसाधन विभाग के अनुसार सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध सुरक्षित हैं।
















आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन