Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह बोले- हमारे विभाग में सब लोग चोर, मैं उन चोरों का सरदार

  • by: news desk
  • 13 September, 2022
बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह बोले- हमारे विभाग में सब लोग चोर, मैं उन चोरों का सरदार

पटना: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि कृषि विभाग में कई चोर लोग हैं और हम चोरों के सरदार  हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि धान की खरीद और बीज और उर्वरकों की बिक्री में व्यापक भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा,'“हमारे (कृषि) विभाग में एक भी विंग ऐसा नहीं है जो चोरी नहीं करता है। मैं विभाग का मंत्री हूं, तो मैं चोरों का सरदार (chieftain of thieves) हूं,'”|कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी टिप्पणी पर कायम हैं क्योंकि लोगों ने उन्हें अपने लिए लड़ने के लिए चुना है।



कैमूर के चांद ब्लॉक में आयोजित अभिनंदन समारोह में  कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि,''हमारे (कृषि) विभाग में कोई ऐसा नहीं है जो चोरी नहीं करता हो और हम उन चोरों के सरदार हैं। मेरे ऊपर और भी कई लोग हैं.. सरकार नई तो बन गई है, लेकिन ये सरकार है वही पुरानी और इसके चाल चलन भी पुराने हैं|



सुधाकर सिंह ने कहा कि बीज निगम फर्जी खेती कराता है। कोई किसान वहां से बीज नहीं लेता। जिसे पैदावार चाहिए वह निगम का बीज नहीं लगाता होगा। सौ- दो सौ करोड़ रुपए का बीज निगम खा जाता है। कोई ऐसा नहीं है जो खा नहीं रहा। हम चोरों के सरदार हैं। ऐसे विभाग में तो हम चोरों के सरदार ही न कहलाएंगे| 



उन्होंने कहा,''आप लोग पुतला फूंकते रहिएगा तो हमें लगेगा किसान नाराज हैं। मैं कहता हूं कि आप भी सड़कों पर उतरा कीजिए। हम ही अकेले सरकार नहीं है। हम जब बोलते हैं तो लगता है मैं व्यक्तिगत बात कर रहा हूं।



 बयान पर कायम हूं: सुधाकर सिंह बोले

सुधाकर सिंह ने कहा कि,''मैंने जो कहा है मैं उस पर कायम हूं..मैं अपने बयान में कोई संशोधन नहीं कर रहा हूं इसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना है|  जनता ने मुझे चुना है और उनके लिए संघर्ष करता रहूंगा।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन