Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नोएडा: सेक्टर 3 में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में लगीं 18 दमकल गाड़ियां , 18 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

  • by: news desk
  • 07 October, 2022
 नोएडा: सेक्टर 3 में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में लगीं 18 दमकल गाड़ियां , 18 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

नोएडा/गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 3 इलाके में शुक्रवार को एक प्लास्टिक का सामान बनाने की फैक्ट्री में आग लगी। नोएडा के सेक्टर-3 इलाके में कृष्णा एंटरप्राइजेज फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।  मौके पर 18 से अधिक फायर टेंडर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है|



नोएडा सेक्टर-3 में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए ऑपरेशन जारी है। अंदर फंसे करीब 18 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल दमकल की 18 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।



शुक्रवार देर रात नोएडा CFO अरुण कुमार सिंह ने बताया,'ज्यादातर हिस्सों में आग बुझ चुकी है। पिछले हिस्से में आग है जिसको बुझाने का काम जारी है। अंदर से मशीन और सामान भी निकाले गए हैं। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वर्कर्स का कहना है कि शॉर्ट सर्किट हुआ था लेकिन इस दिशा में जांच नहीं हुई है|



इससे पहले, नोएडा के संयुक्त पुलिस आयुक्त रवि शंकर छवि ने बताया,''सेक्टर 3 में एक प्लास्टिक के ट्रे बनाने की फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी। मौके पर टीमें पहुंच गई हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आस पास की इमारतों को खाली करा लिया गया है।



 मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया,''हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर कुछ देर में काबू पा लिया जाएगा। हमने कुछ ज्वलनशील सामान भी बाहर निकाला ताकि आग की लपटें ज्यादा ना फैले। मौके पर कुल 18 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। कुछ प्राइवेट गाड़ियां भी आई हैं|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन