Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

PMC Bank धनशोधन मामले में आज पेश नहीं होंगी संजय राउत की पत्नी वर्षा, ED से मांगा 5 जनवरी तक का समय

  • by: news desk
  • 29 December, 2020
PMC Bank धनशोधन मामले में आज पेश नहीं होंगी संजय राउत की पत्नी वर्षा, ED से मांगा 5 जनवरी तक का समय

मुंबई: पीएमसी बैंक धनशोधन मामले में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगी| रविवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमसी बैंक घोटाला केस में वर्षा राउत को समन किया था और 29 दिंसबर यानी आज पेश होने के लिए कहा था|




जानकारी आ रही है कि शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा आज PMC घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगी। उन्होंने ED से 5 जनवरी तक का समय मांगा है।




पत्नी वर्षा को मिले ED के नोटिस पर संजय राउत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था| राउत ने कहा था, हम कानून का पालन करने वाले हैं। ईडी पर केंद्र सरकार का दबाव है। हम इन चीजों से डरने वाले नहीं हैं। शिवसेना की तरफ से भी ऐसा ही जवाब मिलेगा। राउत ने कहा,''हमारे लिए ईडी जरूरी नहीं है। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। परिवार को निशाना बनाएंगे तो वैसा ही जवाब देंगे। भाजपा को पीएमसी और एचडीआईएल की जानकारी हमने दी थी।




शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा,'ईडी भाजपा का कार्यालय बन गया है। भाजपा के कई नेता वहां आते-जाते रहते हैं। कानून से बढ़कर कुछ नहीं है, न मैं और ना आप। किसी भी कीमत पर हम ये सरकार चलाएंगे। मुझे धमकाने की कोशिश की गई लेकिन मैं उनका बाप हूं।'



संजय राउत ने कहा,''मुझसे पंगा मत लेना... मैं नंगा आदमी हूं, शिवसैनिक हूं। मेरे पास भाजपा की फ़ाइल है, अगर उसे निकाला तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा। मेरे पास 121 लोगों के नाम हैं, जल्द ही ईडी को दूँगा। इतने नाम हैं कि 5 साल ईडी को काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पंगा लिया है|




 राउत ने कहा कि,''मेरे पास भाजपा की फ़ाइल है,अगर उसे निकाला तो आपको देश से छोड़कर भागना पड़ेगा...नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ भारतीय जनता पार्टी की पूरी पलटन खड़ी हो जाएगी लंदन और ब्रिटेन में|  "इस देश में, भाजपा में ऐसे बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं, अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा|  




ईडी के समन पर राउत ने कहा था,'पिछले 1 साल में, शरद पवार, एकनाथ खड़से और प्रताप सरनाइक को नोटिस मिला और अब आप सभी मेरे नाम पर चर्चा कर रहे हैं। इन सभी लोगों ने महाराष्ट्र में सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ये कागज के टुकड़े हैं और कुछ नहीं।शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा,'घर की महिलाओं को निशाना बनाना कायरता का काम है। हम किसी से नहीं डरते हैं और उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देंगे। ईडी को कुछ कागजात की जरूरत थी और हमने उन्हें समय पर जमा करवा दिया है।'



 संजय राउत ने कहा,''ये सब राजनीति से प्रेरित है, 10 साल पुराना एक केस ईडी ने निकाला है, हम मिडिल क्लास लोग हैं। मेरी पत्नी एक शिक्षिका हैं उसने अपने दोस्त से 10 साल पहले 50 लाख का कर्जा लिया था, इसमें ED और भाजपा को क्या तकलीफ है? संजय राउत ने कहा,''मेरे पास एक साल से बीजेपी के परिवार से कुछ लोग आ रहे हैं, वो बार-बार मुझे ये कहने की कोशिश करते हैं कि ये सरकार हम किसी भी हालत में गिराने वाले हैं, हमारे पास केंद्र की सत्ता है, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन