Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

परमबीर सिंह से मुंबई क्राइम ब्रांच ने की पूछताक्ष: बोले- जांच में हमें जो सहयोग करना था वो हम कर चुके हैं , आगे भी करते रहेंगे

  • by: news desk
  • 25 November, 2021
परमबीर सिंह से मुंबई क्राइम ब्रांच ने की पूछताक्ष: बोले- जांच में हमें जो सहयोग करना था वो हम कर चुके हैं , आगे भी करते रहेंगे

मुंबई : जबरन वसूली के मामले (extortion case) में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूछताक्ष की|  जबरन वसूली के मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के बाद वहां से रवाना हुए। परमबीर सिंह के वकील ने कहा, '' जांच के संबंध में हमें जो सहयोग करना था वो हम कर चुके हैं और आगे भी करते रहेंगे।"



 परमबीर सिंह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मैंने आज जांच में सहयोग दिया है। मुझे कोर्ट के ऊपर पूरा विश्वास है और कोर्ट के आदेश के हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी|



परम बीर सिंह आज सुबह (गुरुवार, 25 नवंबर) मुंबई के कांदिवली क्राइम ब्रांच के दफ्तर में जांच का सामना करने के लिए पेश हुए थे | परम बीर अक्टूबर से ही फरार थे| कोर्ट द्वारा संपत्ति की जब्ती का आदेश दिए जाने के बाद परमबीर सिंह हाजिर हुए हैं|



https://www.thevirallines.net/mumbai-news-maharashtra-param-bir-singh-appeared-before-the-crime-branch



परम बीर सिंह को मुंबई की एक अदालत ने फरार घोषित कर दिया था। वह महाराष्ट्र में कई मामलों में रंगदारी के आरोपों का सामना कर रहे हैं।



दो दिन पहले ही मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने परमबीर सिंह के मुम्बई के दोनों घर के दरवाजों पर proclaimed offender (घोषित अपराधी) का नोटिस चिपकाया था|  मंगलवार (23 नवंबर) को चस्‍पा किए गए इस नोटिस में परमबीर सिंह को 30 दिन के भीतर जांच एजेंसी या फिर अदालत के सामने हाजिर होने को कहा गया था|




https://www.thevirallines.net/india-news-param-bir-singh-is-very-much-in-the-country-his-advocate-tells-the-supreme-court








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन