Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: 3 लोगों को छोड़ने का आदेश किसने दिया?, नवाब मलिक का NCB से सवाल,

  • by: news desk
  • 09 October, 2021
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: 3 लोगों को छोड़ने का आदेश किसने दिया?, नवाब मलिक का NCB से सवाल,

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने आज फिर प्रेस कांफ्रेंस कर 3 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा की गई कार्रवाई पर नए सवाल उठाए|  सबूतों के साथ उन्होंने एनसीबी और बीजेपी पर भी आरोप लगाया| एनसीबी ने 3 अक्टूबर को एक क्रूज ड्रग्स मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन कुछ ही घंटों में उनमें से तीन को छोड़ दिया गया। ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाभा और आमिर फर्नीचरवाला को गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा कर दिया गया| ऋषभ सचदेवा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कम्बोज उर्फ मोहित भारतीय के दामाद हैं। ऋषभ की गिरफ्तारी के बाद बदला भाजपा के कहने पर तीनों को छोड़ा गया| यह सीधा आरोप राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने लगाया है| मलिक ने एक वीडियो भी जारी किया|




एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि,'NCB ने जिस दिन क्रूज़ पर छापेमारी की उस दिन NCB के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा था कि हमने 8-10 लोगों को हिरासत में लिया है। एक जवाबदेह अफसर इस तरह फेक स्टेटमेंट कैसे दे सकता है। हिरासत में लिए गए लोग 8 या 10 नहीं बल्कि 11 थे| समीर वाखेंडे एक जिम्मेदार अधिकारी होने के बावजूद उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया।



नवाब मलिक ने कहा कि,''हमारी जानकारी है कि मुंबई पुलिस के पास सुबह तक जानकारी थी कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया फिर उसके बाद खबर आई कि 8 लोगों को ही हिरासत में लिया गया है। उसमें 3 लोगों को छोड़ा गया है। उनके नाम रिषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला हैं|



नवाब मलिक ने कहा कि,'रिषभ सचदेवा को हिरासत में लेने के 2 घंटे के बाद छोड़ा गया। तीनों लोगों को साथ में छोड़ा गया। जब सुनवाई चल रही थी तब मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला का नाम रिफलेक्ट हुआ है। इन 2 लोगों के बुलाने पर ही आर्यन खान वहां गए थे|



एनसीपी नेता ने कहा कि,''NCB से सवाल है कि आपने 1300 लोगों के जहाज पर रेड किया, 12 घंटे रेड चली, 11 लोगों को सलेक्ट करके हिरासत में लिया। NCB को इसकी जानकारी देनी पड़ेगी कि इन 3 लोगों को छोड़ने का आदेश आपको किसने दिया। भाजपा के दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र के नेताओं ने इनको छोड़ने का आदेश दिया|



 एनसीपी प्रवक्ता ने कहा कि,''अब मामला और गंभीर हो गया है और इसकी निष्पक्ष समिति से जांच होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखने की बात भी कही|




नवाब मलिक ने कहा कि,'''वकील मानेशिंदे ने अदालत को बताया कि आर्यन खान आमिर फर्नीचरवाला और प्रतीक गाभा के निमंत्रण पर क्रूज पर आए थे। मुकदमा बंदियों के व्हाट्सएप चैट पर आधारित है। तो क्या एनसीबी ने तीनों लोगों (रिषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला) के फोन जब्त कर लिए हैं? मलिक ने कहा कि,'इन लोगों के फोन भी चेक करने चाहिए।



एनसीपी नेता ने कहा कि,'''बंदियों पर आरोप है या नहीं? इसका फैसला कोर्ट करेगा। लेकिन गिरफ्तारी का यह पूरा मामला एक साजिश है| नवाब मलिक ने कहा कि,'''''हम महाराष्ट्र पुलिस से रिहा किए गए तीनों लोगों (रिषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला), उनके माता-पिता और जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की कॉल रिकॉर्डिंग निकालने की मांग कर रहे हैं।



एनसीपी नेता ने कहा कि,,'' मुनमुन धमेचा और आर्यन खान मामलों में केपी गोसावी गवाह हैं और उन्होंने अदालत में दो अलग-अलग पते दिए हैं। केपी गोसावी पुणे के फ़राज़खाना पुलिस स्टेशन में भगोड़े आरोपी के तौर पर दर्ज है. तो एनसीबी ने एक ऐसे व्यक्ति को गवाह कैसे बनाया जो पहले से ही एक आरोपी है? ,''उन्होंने ऐसा सवाल किया।



एनसीपी नेता ने कहा कि,'''मुंबई पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल को इसकी स्वतंत्र जांच करनी चाहिए। मैं सीएम को पत्र भी लिखूंगा। यदि आवश्यक हो, तो छापे की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया जाना चाहिए|



https://www.thevirallines.net/india-news-nawab-malik-raises-serious-questions-on-ncb-on-mumbai-cruise-drugs-case-says-entire-raid-fake


नवाब मलिक इससे पहले भी सिलसिलेवार ढंग से कई बार प्रेस कान्फ्रेंस करके एनसीबी की कार्रवाई को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन