Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'पूरा फर्ज़ीवाड़ा': मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले पर नवाब मलिक ने NCB पर उठाए गंभीर सवाल, एनसीबी ने आरोपों को बताया निराधार

  • by: news desk
  • 06 October, 2021
'पूरा फर्ज़ीवाड़ा': मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले पर नवाब मलिक ने NCB पर उठाए गंभीर सवाल, एनसीबी ने आरोपों को बताया निराधार

मुंबई: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले पर NCP नेता नवाब मलिक ने एनसीबी (स्वापक नियंत्रण ब्युरो) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक ने दावा किया कि 2 अक्टूबर को मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा किया गया पूरा ऑपरेशन "नकली" था। नवाब मलिक ने कहा, यह पूरा फर्ज़ीवाड़ा है। फ्रेम करने के लिए NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने फर्ज़ीवाड़ा किया|



मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले पर नवाब मलिक ने कहा, एक ग्राम ड्रग्स भी जहाज़ में ज़ब्त नहीं हुई, ना ट्रमिनल पर ना ही किसे के पास से। जिस जगह पर छापा होता है वहां पंचनामा किया जाता है लेकिन वहां कोई पंचनामा नहीं हुआ।  NCP नेता न नवाब मलिक ने छापेमारी के दौरान एनसीबी टीम के साथ दो लोगों की मौजूदगी पर भी सवाल उठाया और आरोप लगाया कि उनमें से एक भाजपा का सदस्य था।



 इस आरोपों पर एनसीबी उप महानिदेशक(उत्तर) ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा,''हमारी संस्था पर कुछ आरोप लगाए गए हैं जो निराधार हैं। प्रक्रिया का पालन करते हुए, सभी नियमों का पालन करते हुए हमने कार्रवाई की है|




नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को गोवा जाने वाले जहाज से कथित तौर पर ड्रग्स जब्त करने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।




एनसीपी प्रवक्ता और महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने यहां दावा किया कि उन्हें (एनसीबी) जहाज पर ड्रग्स नहीं मिला। ड्रामा (छापे) था। उन्होंने छापेमारी के कुछ वीडियो भी जारी किए। एनसीपी नेता ने आरोप लगाया कि एक वीडियो में आर्यन खान को एस्कॉर्ट करते हुए एक व्यक्ति एनसीबी का अधिकारी नहीं था, और उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल में कहा गया है कि वह कुआलालंपुर में स्थित एक निजी जासूस है। इसके अलावा, दो लोग अरबाज मर्चेंट को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे मामले में गिरफ्तार किया गया है, एक अन्य वीडियो में, और उनमें से एक भाजपा का सदस्य है|




नवाब मलिक ने पूछा, "अगर ये दो लोग एनसीबी के अधिकारी नहीं हैं, तो वे दो हाई-प्रोफाइल लोगों (खान और मर्चेंट) को एस्कॉर्ट कर रहे थे....नवाब मलिक ने दावा किया, ,''मर्चेंट के साथ देखा गया व्यक्ति 21-22 सितंबर को गुजरात में था और मुंद्रा पोर्ट पर लगभग 3,000 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती से जुड़ा हो सकता है|



नवाब मलिक ने कहा,''भाजपा पूरे एनसीबी का इस्तेमाल लोगों, महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए कर रही है।'




नवाब मलिक ने कहा, '3 तारीख को क्रूज पर एक ड्रग पार्टी का खुलासे का दावा किया गया, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और कुछ अन्‍य लोगों को आरोपित किया गया| मैं एक वीडियो दिखा रहा हूं जिसमें शाहरुख के बेटे आर्यन खान को NCB दफ़्तर ले जाया जा रहा है| इसी व्यक्ति का एक फोटो के साथ सेल्फ़ी वायरल हुआ..फिर दिल्ली से खबर जारी की गई ये व्यक्ति  NCB का नहीं है| नवाब मलिक ने कहा, 'अगर ये NCB का नही तो ये एक आरोपी को घसीटते हुए NCB दफ्तर में कैसे ले जा रहा था



एक और वीडियो है जिसमें एक व्यक्ति एक दूसरे आरोपी को ले जा रहा है....पहले वाले शख्‍स का नाम है KV गोसावी जबकि दूसरे का नाम है मनीष भानुशाली है| ये बीजेपी का उपाध्यक्ष है...इसका फ़ोटो देश के प्रधानमंत्री के साथ है| नवाब मलिक ने दावा किया कि मनीष का फोटो अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस जैसे कई नेताओं के साथ है|





नवाब मलिक ने कहा, 'NCB से मेरा सवाल है कि गोसावी का जोनल डायरेक्टर से क्या संबंध हैं| NCB का कहना है कि यह उनका (NCB का) आदमी नहीं है तो फिर ये कैसे आरोपियों को हैंडल कर रहे है? उन्‍होंने आरोप लगाया कि बीजेपी NCB के जरिये पूरे बॉलीवुड को बदनाम करने का काम कर रही है| नवाब मलिक ने कहा, 'मनीष  21 - 22 तारीख को मूंदड़ा पोर्ट ड्रग का कंसाइनमेंट पकड़ा गया और उस दिन मनीष दिल्ली में क्या कर रहा था ? उसके बाद गुजरात मे क्या कर रहा था| उसके बाद मुम्बई में क्यों था ? उन्‍होंने सवाल किया कि NCB का भानुशाली का क्या कनेक्शन है? भानुशाली का बीजेपी का क्या संबंध है? उन्‍होंने आरोप लगाया कि बीजेपी फर्जीवाड़ा कर बॉलीवुड को बदनाम करने का काम कर रही है|..सवाल यह है बीजेपी के नेताओ को क्या NDPS कानून के तहत कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है? 




नवाब मलिक ने कहा, 'मैं फिर कह रहा हूँ टर्मिनल और क्रूज शिप पर कोई ड्रग्स बरामद नही हुई है...वानखेड़े के टेबल पर फ़ोटो शूट कर फर्जी बरामदगी दिखाई गई है| गोसावी बडा फ्राड है, उसके खिलाफ पूना में मामला दर्ज है| उसने अपने स्टेटस पर से वानखेड़े के साथ का फोटो हटा दिया है|




एनसीबी यानी नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो को लेकर नवाब मलिक ने कहा, 'देश को नशे से मुक्त करने के उद्देश्य से NDPS कानून तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बनाया था, इसके अंतर्गत एक सेंट्रल एजेंसी NCB बनाई गई  और साथ में राज्य पुलिस को भी अधिकार दिया गया| NCB का कामकाज 36 सालों में कभी संदेह के नजर में नहीं रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं है| महाराष्ट्र गोवा केजोनल ऑफिस यहां बलार्ड स्टेट में बगल में है, जहां पिछले एक साल सभी मीडिया के रिपोर्टर डेपुट रहते हैं| बॉलीवुड स्‍टार सुशांत सिंह राजपूत केस के  बाद यहां खबरें प्लांट की गई , एक से एक बॉलीवुडवालों को बुलाकर बदनाम किया जाता रहा|..एक माहौल बनाया गया कि पूरा बॉलीवुड ड्रग्स के साये में है' 



अपने दामाद की गिरफ्तारी से संबंधित प्रश्‍न पर नवाब मलिक ने कहा, ' उन्हें सुबह बुलाया गया था तब भी कैमरे लगे थे...उस समय भी खबर प्लांटकी गई थी| तब भी मैंने कहा था कि कानून अपना काम करेगा... उसकी जमानत हुई है| ड्रग्स किसी और के पास मिला था| आप लोग चार्जशीट देख सकते हैं|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन