Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पीएम मोदी के मोरबी दौरे से पहले अस्पताल में रंगाई-पुताई: 'त्रासदी का इवेंट', भाजपा पर हमलावर हुआ विपक्ष, कहा- अंदर पड़ी हैं 177 लाशें, बाहर से रंगाई पुताई, क्योंकि महामानव जी कल कैमरे लेकर स्टंट...

  • by: news desk
  • 31 October, 2022
पीएम मोदी के मोरबी दौरे से पहले अस्पताल में रंगाई-पुताई: 'त्रासदी का इवेंट', भाजपा पर हमलावर हुआ विपक्ष, कहा- अंदर पड़ी हैं 177 लाशें, बाहर से रंगाई पुताई, क्योंकि महामानव जी कल कैमरे लेकर स्टंट...

Morbi Bridge Collapse:  गुजरात के मोरबी के माच्छू नदी पर बना 'केबल ब्रिज' टूटने से 141 लोगों की मौत हो चुकी है| कई घायलों का अस्पताल मे इलाज चल रहा है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर बाद मोरबी जाएंगे और मोरबी अस्पताल मे घायलों से मुलाकात कर सकते हैं| पीएम के  दौरे को लेकर प्रशासन भी एक्टिव हो गया है| सोमवार रात को अस्पताल में रंग-पुताई का काम चल रहा है, जिसका वीडियो सामने आया है| जिसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सरकार को निशाने पर ले लिया है|



कांग्रेस ने इसे इवेंटबाजी कहा है तो आम आदमी पार्टी ने फोटोशूट की तैयारियां बताकर तंज कसा है| कांग्रेस ने कहा,'' PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं। PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है।


आम आदमी पार्टी ने कहा,'Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए| असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है|



बता दें कि रविवार की शाम गुजरात के मोरबी में केबिल ब्रिज टूट जाने से बड़ा हादसा हो गया था| घटना में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है| ब्रिटिश युग के पुल को छह महीने के लंबे नवीनीकरण के बाद 26 अक्टूबर को जनता के लिए खोल दिया गया। घटना के समय 400-500 लोग पुल पर थे और जब पुल गिरा तो सैकड़ों लोग नदी में गिर गए। 



कांग्रेस ने ट्वीट किया,'' त्रासदी का इवेंट-  कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं। PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है। इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।



कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा,''आज रात को मोरबी का सिविल हॉस्पिटल सजाया जा रहा है। नई टाइल्ज़ लगाई जा रही हैं, रंग रोगन किया जा रहा है। कल प्रधान मंत्री जी पुल हादसे में घायल लोगों का हाल चाल पूछने आ रहे हैं। क्या ये है गुजरात का लीपा पोती मॉडल?


 मोदी जी, आप को ये हो क्या गया है, अभी तो पूरी लाशें भी नहीं मिलीं.. आप को यहाँ भी तमाशा सूझ रहा है

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा,''प्रधानमंत्री मोदी जी, आप को ये हो क्या गया है? अभी तो पूरी लाशें भी नहीं मिलीं हैं; आज कई घरों में चूल्हा भी नहीं जला है; और आप को यहाँ भी तमाशा सूझ रहा है?



कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सप्रिया श्रीनेत ने कहा, “PM मोदी कल मोरबी के सिविल अस्पताल जाएँगे - उसके लिए अस्पताल का रंग रोगन इत्यादि युद्ध स्तर पर हो रहा है... |  चमचमाती दिवारें और नई टाईलों से सुसज्जित अस्पताल में घायल शायद बेहतर महसूस करें - यही उम्मीद होगी |  मोरबी त्रासदी में क़रीब 200 लोगों की मौत की खबर है|



Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए: AAP

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया,'' Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए|  141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है..



आम आदमी पार्टी ने अस्पताल में तैयारियों की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा'',Morbi Civil Hospital का दृश्य... कल प्रधानमंत्री के Photoshoot में कोई कमी ना रह जाए इसलिए अस्पताल की मरम्मत की जा रही है। अगर भाजपा ने 27 वर्षों में काम किया होता तो आधी रात को अस्पताल को चमकाने की जरूरत न पड़ती।


2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज 


दिल्ली के AAP विधायक नरेश बालयान ने कहा,''कल शाम मोरबी में इतनी बड़ी घटना हो गई। डेढ़ सौ से अधिक लोग बच्चे, महिलाएं मर गये, लेकिन गुजरात का स्वास्थ्य मंत्री उस घटना को जानने के बावजूद अपने जन्मदिवस की पार्टी में जश्न मनाता रहा, आतिशबाजी करता रहा। इनका घमंड सातवे आसमान पर है, जब तक ये हारेंगे नही, इनका घमंड टूटेगा नही।



ओरेवा कंपनी के मैनेजर और रिपेयरिंग करने वाले कॉन्ट्रैक्टर समेत 9 गिरफ़्तार 


बालयान ने कहा,''अंदर 177 लाशे पड़ी है, बाहर से हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है, क्यों की महामानव जी कल कैमरे लेकर स्टंट करने जायेंगे वहां। बेशर्मी की हद होती है।  बालयान ने कहा,''दो साल हो गए ,सूरत के जिस तक्षशिला आर्केड में लगी आग ने २२ मासूमों की जिंदगी लील ली, उसकी जगह रिहायशी रॉ हाउस के निर्माण का प्लान पास हुआ था।  आज तक किसी को सजा मिली ?


Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में ब्रिज 'टूटने' से 141 लोगों की मौत, 177 रेस्क्यू 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन