Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

भोजपुरी लोकगीत 'दो हजार के नोट' में पति पर भड़की माही श्रीवास्तव

  • by: news desk
  • 07 December, 2023
भोजपुरी लोकगीत 'दो हजार के नोट' में पति पर भड़की माही श्रीवास्तव

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी हुश्न और अदा का जलवा बिखेर रही एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नाम हर किसी की जुबान पर है। उनकी अदाकारी का कायल हर कोई है। उनके डांस और अदा से सराबोर जब भी कोई गाना आता है तो उनके फैंस व ऑडियंस हाथों हाथ लेते हैं। इसी कड़ी में पॉपुलर सिंगर नेहा राज की सुरीली आवाज में गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के शानदार अदायगी से भरा हुआ भोजपुरी लोकगीत 'दो हजार के नोट' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने जमकर ठुमका लगाया है। कलरफुल साधारण लहँगा चोली पहने माही श्रीवास्तव कोरस डांसर्स के साथ खूब जलवा बिखेर रही हैं। गाने का थीम भी बहुत प्यारा है। वीडियो में दिखाया गया है कि  माही श्रीवास्तव ने अपने अलमारी  में सहेजकर पैसे रखी हैं, जिसे उसका पति चोरी से लेकर चला जाता है। अलमारी में पैसे ना पाकर माही श्रीवास्तव अपने पति के पास जाती है,  जहां पर उसका पति पैसों से ऐस करने की कोशिश कर रहा है। माही उसे सबक सिखाते हुए कहती है कि 'काहे करेला हमरा से चोरी, खाली कर देला पूरा तिजोरी... राजा हो काहे धोखा धड़ी करेला अपना नारी से, दो दो हजार के नोट ए राजा गायब बा अलमारी से...'



यह भोजपुरी लोकगीत 'दो हजार के नोट' काफी बिग लेबल पर शूट किया गया है। इस गाने के वीडियो का फिल्मांकन देखते ही बन रहा है। इस गाने का पिक्चराइजेशन बहुत अच्छा किया गया है, जोकि गाने के वीडियो में दिख रहा है।


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस वीडियो सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इस गाने को सिंगर नेहा राज ने अपनी सुरीली आवाज में गाया हैं। वीडियो में माही श्रीवास्तव ने गजब का परफॉर्मेंस किया है। गीतकार बॉबी दूबे के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार विक्की वॉक्स ने। वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर अशोक सम्राट हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन