Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

15 दिसंबर को रिलीज होगी निर्माता रत्नाकर कुमार और रितेश पांडेय की भोजपुरी फिल्म 'आसरा'

  • by: news desk
  • 07 December, 2023
15 दिसंबर को रिलीज होगी निर्माता रत्नाकर कुमार और रितेश पांडेय की भोजपुरी फिल्म 'आसरा'

भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय स्टारर भोजपुरी फिल्म 'आसरा' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। जी हां 15 दिसंबर को आसरा पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित होने को तैयार है। इसकी घोषणा निर्माता रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बहुत ही खूबरसूरत पोस्टर शेयर कर बताया है कि आसरा-मूवी रिलीजिंग एट ए थिएटर नियर यु ऑन 15 दिसंबर 2023(आल ओवर इंडिया)। इस पोस्टर में रितेश अपनी मेहबूबा सपना को गोद मे उठाकर उनकी ओर अपनी जादुई भरी मुस्कान से देख रहे हैं।


इस पोस्ट को देखकर भोजपुरिया फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए है। क्योंकि फिल्म का सब्जेक्ट बेहद हो ज्यादा यूनिक है। फिल्म में रितेश पांडेय और अभिनेत्री सपना चौहान की खूबसूरत जोड़ी नजर आएगी। हालही में शारदीय नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला है । ट्रेलर को 10 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं।


ट्रेलर की शुरुआत में दिल को छू लेने वाली शायरी से होती है जोकि सपना की वॉइस ओवर में आती है। वो कहती है कि दिल की बात को इजहार कहते हैं  और झुकी हुई निगाहों को इकरार कहते हैं सिर्फ पाने का नाम को इश्क़ नहीं खो जाने के नाम को भी प्यार कहते हैं। ट्रेलर में दिल छू लेने वाली मोहब्बत की सच्ची दास्ताँ पर आधारित जमीन से जुड़ी हुई है। उन्होंने एक ऐसा विषय चुना है जो गांव में अभावपूर्ण जीवन यापन करने वाली ईंट भट्ठे पर काम करके घर-परिवार का गुजर बसर करने वाली लड़की की कहानी है। पिता फौज में शहीद हो चुका है और गरीब माँ-बेटी को जीवन यापन करने के लिए ईट भट्ठा पर काम करना पड़ता है। उस लड़की से एक लड़का बेइंतहाँ प्यार कर बैठता है और उसे व उसके परिवार को आसरा देना चाहता है। लड़के के किरदार में सुपरस्टार रितेश पांडे हैं और ईंट भट्ठा पर काम करने वाली लड़की की भूमिका में अभिनेत्री सपना चौहान हैं। माँ बनी हैं अनीता रावत और फौजी पिता के रोल में अवधेश मिश्रा हैं। इस फिल्म में सभी कलाकारों को बेहद ही सदा और सिंपल लुक में दिखाया गया है। न कुछ खास मेकअप और न कोई ताम झाम है। इस लुक से ऐसा लगता है कि ये फिल्म समाज को कुछ अलग ही संदेश देने वाली फ़िल्म है।



फ़िल्म के ट्रेलर को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि  आसरा 15 दिसंबर को पूरे भारत के एक साथ रिलीज की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि ये फ़िल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। क्योंकि इसमें भोजपुरी समाज के हर उस पहलू को दिखाया गया है। जो हर किस को इस फिल्म से जोड़ता हुआ नजर आएगा। फिल्म आपको जहां प्यार और समर्पण दिखाया गया है, तो वही एक गरीब माँ-बेटी को जीवन यापन की कहानी को बड़े ही सुंदर तरीके से चित्रित किया गया। ओवर ऑल कहूँ तो ये फिल्म दर्शकों को एक अलग अनुभव देने वाली है। मेरी सभी दर्शकों से अपील है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखे और भोजपुरी इंडस्ट्री को सपोर्ट करे।

वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वहीं इसकी सह निर्माता निवेदिता कुमार है। इसके निर्देशन की कमान निर्देशक अनंजय रघुराज ने संभाल रखी है। फिल्म के राइटर राकेश त्रिपाठी, डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल, बिजनेस हेड इमरोज अख्तर, म्यूजिक रजनीश मिश्रा सजन मिश्रा एवं शुभम तिवारी, लिरिक्स रजनीश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, शुभम सेगेरावल और दुर्गेश, एडिट कोमल वर्मा, पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मनोज गुप्ता, दिलीप मिस्त्री और महेश आचार्य, बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, एक्शन प्रदीप खड़के और दिनेश यादव, टीज़र और ट्रेलर विकास पवार, पोस्ट प्रोडक्शन 3स्टूडियो, कॉस्टयूम डिजाइनर बादशाह खान, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसट, प्रोडक्शन मैनेजर अख्तर, सोनू।


फिल्म में मुख्य रूप से रितेश पांडेय, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, अनिता रावत, साहिल सिद्दीकी, महेश आचार्य, संदीप यादव, संजीव मिश्रा, रंभा साहनी, स्वास्तिका राय सहित कई कलाकार नजर आएंगे।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन