Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

2008 अहमदाबाद सीरियल बम धमाके मे शामिल आतंकियों का संबंध आज़मगढ़ से था: लखनऊ में योगी आदित्यनाथ

  • by: news desk
  • 18 February, 2022
2008 अहमदाबाद सीरियल बम धमाके मे शामिल आतंकियों का संबंध आज़मगढ़ से था:  लखनऊ में योगी आदित्यनाथ

लखनऊ:  अहमदाबाद 2008 सीरियल बम ब्लास्ट फैसले पर लखनऊ में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,''गुजरात में 2008 में सीरियल बम धमाके हुए थे। दर्ज़नों लोग मारे गए थे। उस धमाके मे शामिल कुछ आतंकियों का संबंध आज़मगढ़ से था। वहां की न्यायालय ने कुछ आतंकियों को आजीवन कारावास और कुछ को फांसी की सज़ा दी है| जिनको फांसी की सज़ा दी हैं उनमें से कुछ आतंकियों के परिवारों के संबंध समाजवादी पार्टी से हैं। यह समाजवादी पार्टी दंगावादी पार्टी है। नाम समाजवादी और काम दंगावादी और सोच केवल अपने परिवार तक ही सीमित है|



 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,'''आज लखनऊ स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लखनऊ का भी विकास हो रहा है। उसमें लखनऊ मध्य विधानसभा भी विकास की प्रक्रिया के साथ तेजी से आगे बढ़ा है। लखनऊ मध्य का विकास होगा तो प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों का भी विकास होगा|


https://www.thevirallines.net/ahmedabad-news-gujarat-special-court-awards-death-sentence-to-38-convicts-and-life-imprisonment-to-11-in-2008-ahmedabad-serial-blasts-case


उन्नाव में योगी ने कहा,''ये खुद को समाजवादी कहते हैं लेकिन ये समाजवादी नहीं हैं। इनका नाम समाजवादी है लेकिन काम तो तमंचावादी है और सोच परिवारवादी है| योगी ने कहा 'गुजरात के सीरियल ब्लास्ट मामले में न्यायालय ने आज अपना फैसला सुनाया है, इसमें मृत्यु दंड प्राप्त करने वाले एक आतंकी का संबंध दुर्भाग्य से आजमगढ़ से है और उसके परिवार का संबंध सपा से है। इससे अनुमान लगा सकते हैं कि सपा के मंसूबे क्या हैं|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन