Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कृष्ण जन्माष्टमी पर शिवपाल ने इशारों-इशारों में अखिलेश पर हमला बोला, पिता को कष्ट देने वाले को कहा 'कंस', बोले-.. मैं चला धर्म ध्वज लिए हुए, अपना कर्तव्य निभाने...

  • by: news desk
  • 19 August, 2022
कृष्ण जन्माष्टमी पर शिवपाल ने इशारों-इशारों में अखिलेश पर हमला बोला, पिता को कष्ट देने वाले को कहा 'कंस', बोले-.. मैं चला धर्म ध्वज लिए हुए, अपना कर्तव्य निभाने...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई देने के साथ एक पत्र लिखकर उन्होंने इशारों-इशारों सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला है साथ ही उन्होंने इसमें पिता को कष्ट देने वाले को 'कंस' कहा है।कृष्ण जन्माष्टमी पर शिवपाल ने यह लेटर 'ययाति सुत यदुवंशियों' को लिखा है। 



जन्माष्टमी के अवसर पर आज (19 अगस्त) शिवपाल सिंह यादव ने अपने पत्र लिखा,''यदुवंश शिरोमणि भगवान श्रीकृष्ण जगत गुरु हैं।सम्पूर्ण विश्व को गीता का ज्ञान देने वाले शाश्वत सनातन भगवान श्रीकृष्ण सभी यदुवंशजों के साथ-साथ सम्पूर्ण विश्व गौरव हैं।



पत्र में शिवपाल सिंह यादव ने कहा,''समाज में जब भी कोई 'कंस' अपने (पूज्य) पिता को छल-बल से अपमानित कर पद से हटाकर अनाधिकृत अधिपत्य स्थापित करता है, तो धर्म की रक्षा के लिए मां यशोदा के लाल ग्वालों के सखा योगेश्वर श्रीकृष्ण अवश्य अवतार लेते हैं और अपने योग माया से अत्याचारियों को दंड देकर धर्म की स्थापना करते हैं।



गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं कहा है कि “यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत । अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।।" हे, पूज्य जन और श्रेष्ठ यदुवंशी वीरों निःसंदेह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) भी ईश्वर द्वारा रचित किसी विराट नियति और विधान का परिणाम है।



शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा' 'मेरे यदुवंशी भाइयों और बहनों, आप सभी धरा पर धर्म रक्षक श्रीकृष्ण के ध्वजवाहक हैं। आप वीर और कृष्ण के विराट व्यक्तित्व की प्रतिछाया हैं।



स्वाभाविक तौर पर ऐसे में धर्म की रक्षा में आपका दायित्व भी महत्वपूर्ण और शाश्वत है। इसलिए हे श्रेष्ठ यदुवंशी वीरों! समाज में धर्म की स्थापना, शांति, सुरक्षा, सद्भाव, समरसता, समन्वय व एकता और लोक कल्याण हेतु मैं आप सभी का आह्वान करता हूं।



जय हो, जय हो राधा माधव, जय हो ग्वाल कुमारों की, जय हो, जय हो मथुरा वृंदावन, यदुवंश के पालनहारों की। मैं चला धर्म ध्वज लिए हुए, अपना कर्तव्य निभाने को, आह्वान तुम्हारा यादव वीरों, देर न करना आने को। 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन