Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी लेखपाल भर्ती एग्जाम: लेखपाल मुख्य परीक्षा में 21 सॉल्वर गिरफ्तार, योगी सरकार बोलीं- सपा सरकार में रोपे गए सॉल्वर गैंग पर कार्रवाई..

  • by: news desk
  • 31 July, 2022
यूपी लेखपाल भर्ती एग्जाम: लेखपाल मुख्य परीक्षा में 21 सॉल्वर गिरफ्तार, योगी सरकार बोलीं- सपा सरकार में रोपे गए सॉल्वर गैंग पर कार्रवाई..

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राजस्‍व लेखपाल मुख्‍य परीक्षा में अभ्‍यर्थियों से मोटी रकम लेकर साॅल्‍वर बैठाने और परीक्षा के दौरान अनुचित तरीके अपनाने के आरोप में विभिन्‍न इलाकों से 21 व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है| UP STF ने प्रदेश के कुल 501 केंद्रों पर आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभियार्थियो से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाने व अन्य माध्यमों से नकल करने वाले गिरोह के 21 अभियुक्तों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गिरफ्तार किया|



एडीजी एसटीएफ ने बताया कि रविवार को 12 मंडल मुख्यालयों अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ और वाराणसी के 501 केंद्रों पर राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा संपन्न हुई। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित  राजस्व लेखपाल-2022 मुख्य परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 21 को गिरफ्तार किया गया। 



प्रयागराज के फाफामऊ से गिरोह के सरगना सहित 3 लोग, वाराणसी से 4, लखनऊ से 2, कानपुर नगर से 6 , बरेली से 1 मुरादाबाद से 4 और गोंडा 1 से को गिरफ्तार किया गया| गोंडा में लेखपाल भर्ती कराने के ना पर किए जा रहे फ्राड के मामले में सलीम वारसी को गिरफ्तार किया गया है।



उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्‍य सरकार पर निशाना साधा है| अखिलेश यादव ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार की चाल है कि कोई परीक्षा पूरी न हो पाए| साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है|



अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘‘आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है। जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले। इससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन कर रह जाएं। भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है।’’



डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ,अखिलेश यादव जी, विकारों से भरें मन की कोई सीमा ही नहीं है,जिससे वह सत्य का सामना करने योग्य नहीं रहता। आपकी सरकार में रोपे गए सॉल्वर गैंग पर कार्रवाई को आप पेपर लीक बता रहे हैं जो हुआ ही नहीं। आंकड़े प्रमाण हैं कि आज गंगाजल जैसी पवित्र नीयत से युवाओं के हित में काम हो रहा है।



फाफामऊ से 3 गिरफ्तार

जनपद प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी-सोरांव रोड पर गैस गोदाम से 100 मीटर पहले आज 11:20 बजे नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। 

1.विजय कान्त पटेल पुत्र इन्द्रजीत पटेल, निवासी अतनपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज।(सरगना)

2. दिनेश कुमार यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव, निवासी राजेपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज। (सहयोगी) 

3.सोनू कुमार पुत्र छोटे लाल पासी, निवासी सराय अजीज, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज। (सहयोगी) 




कानपुर नगर सेपकड़े गए 6 सॉल्वर

STF ने कानपुर नगर से लोगों को गिरफ्तार किया गया| विजय कान्त पटेल की निशानदेही पर एसटीएफ ने कानपुर में गिरफ्तार किया।

1.जयसिंह पटेल को श्रीमती माया देवी बालिका इण्टर कालेज, गोविन्दनगर, कानपुर नगर, 

2.रणविजय को प्रयाग विद्या मन्दिर कानपुर नगर, 

3.जितेन्दर सिंह को आर्य भट्ट इण्टर कालेज, कानपुर नगर, 

4.रवि कुमार को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, कानपुर नगर, 

5.सौरभ 

6.अजीत




10-10 लाख रुपये तय हुआ था सौदा

प्रयागराज से गिरफ्तार विजय कांत पटेल, दिनेश कुमार यादव व सोनू कुमार ने सात अभ्यर्थियों से 10-10 लाख रुपये का सौदा किया था। विजय कांत नक ल माफिया डॉ. केएल पटेल का करीबी है। सभी गोहरी-सोरांव रोड पर कार में बैठकर परीक्षा हॉल में बैठे अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करा रहे थे। अलग-अलग जिलों में परीक्षा दे रहे उन अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गैंग के पास से 15 ब्लूटूथ ईयर बड, 6 सिमकार्ड, 6 ईयर बड सेल, 9 ब्लूटूथ डिवाइस कार्ड, 10 मोबाइल, 1 पैनकार्ड, 1 डीएल व 620 रुपये नगद बरामद किया गया।



लखनऊ से 2 सॉल्वर पकड़े गए

लखनऊ के परीक्षा केंद्र एजल कारमल इंटर कॉलेज, मडियांव से 1 सॉल्वर राजू कुमार को पकड़ा गया है। वह पटना, बिहार का रहने वाला है। वह गोरखपुर के अभ्यर्थी रूपेश कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। इसके अलावा अलीगंज के बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी से पटना के रहने वाले सॉल्वर संजय कुमार यादव को पकड़ा गया है। वह गोरखपुर के अभ्यर्थी अमित यादव की जगह परीक्षा दे रहा था।




वाराणसी के कॉलेज में छापेमारी, 4 पकड़े गए

STF की टीम ने वाराणसी के चेतगंज, भोजूबीर सहित तीन कॉलेज में बनाए गए लेखपाल परीक्षा भर्ती सेंटर में छापा मारा। इसमें 4 सॉल्वर पकड़े गए। एसटीएफ की वाराणसी युनिट ने आर्य कन्या पी.जी. कॉलेज, चेतगंज वाराणसी से अभ्यर्थी कृष्णा यादव के स्थान पर साल्वर राज नारायण यादव को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुष्पेन्द्र को उदय प्रताप इण्टर कालेज, भोजूवीर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।   बलिया के बांसडीह जय नगर निवासी अभ्यर्थी कृष्णा यादव और रामप्यारी रस्तोगी इंटर कॉलेज बांसफाटक से प्रतापगढ़ रानीगंज निवासी अभ्यर्थी दिलीप गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।



मुरादाबाद में 4 पकड़े गए
STF ने मुरादाबाद से 4 लोगों (मोहित, रविंद्र कुमार, संदीप और नीरज) को पकड़ा है। ये सभी सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं। एसटीएफ मेरठ की टीम ने मुरादाबाद में अभ्यर्थी संदीप कुमार और उसके स्थान पर परीक्षा दे रहे मोहित को गिरफ्तार कर लिया। मुरादाबाद में ही आर्यन के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर रविंद्र कुमार और उसके साथ नीरज को गिरफ्तार किया गया। नीरज कैंडीडेट और साल्वर गैंग के बीच की कड़ी बताया जा रहा है। इनमें से दो युवक बागपत और दो हरियाणा के रहने वाले हैं।




गोंडा से 1 गिरफ्तार

गोंडा से लेखपाल भर्ती में सॉल्वर के रूप में शामिल हुए सलीम वारसी यूपी STF ने गिरफ्तार किया है। गोंडा पुलिस ने बताया,'' थाना को0 नगर व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी करने का आरोपी अभियुक्त सलीम वारसी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से इंटरमीडिएट का फर्जी प्रमाण पत्र व 25000 रुपए का चेक बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गई।



यूपी लेखपाल भर्ती एग्जाम: सॉल्वर गिरोह के सरगना सहित 3 लोग फाफामऊ से गिरफ्तार, वाराणसी से 4 और कानपुर नगर से 6 गिरफ्तार


बरेली में बिहार का सॉल्वर गिरफ्तार

बरेली के STF प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में एक सॉल्वर को दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते पकड़ा। पकड़ा गया सॉल्वर राजीव कुमार बिहार के नालंदा का रहने वाला है। वह रामपुर के अभ्यर्थी रिंकू की जगह परीक्षा दे रहा था।



मुख्यमंत्री वीक, फिर पेपर लीक: यूपी लेखपाल भर्ती एग्जाम पेपर लीक पर सपा का हमला





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन