यूपी लेखपाल भर्ती एग्जाम: सॉल्वर गिरोह के सरगना सहित 3 लोग फाफामऊ से गिरफ्तार, वाराणसी से 4 और कानपुर नगर से 6 पकड़े गए; ब्लूटूथ ईयर बर्ड एवं ब्लूटूथ डिवाइस से चल रहा था नेटवर्क

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की घटना सामने आई है| यूपी के 12 मंडलों के 501 केंद्रों पर रविवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा थी। इसमें भी सॉल्वर ने सेंध लगा दी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित राजस्व लेखपाल-2022 मुख्य परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 सदस्यों को STF प्रयागराज यूनिट द्वारा थाना क्षेत्र फाफामऊ से गिरफ्तार किया गया। जबकि, इस मामले में वाराणसी से 4 और कानपुर नगर से 6 लोग गिरफ्तार हुए है| हालाँकि प्रयागराज पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की घटना से इनकार किया है|
UP STF ने बताया,'31 जुलाई, 2022 को उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राजस्व लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा-2022 की आफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को बहला-फुसलाकर धनउगाही का प्रयास करने, मूल अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर बैठाने, ब्लूटूथ एवं अन्य डिवाइस के माध्यम से परीक्षा की सुचिता को भंग करने, प्रश्न पत्र लीक कराने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देश के क्रम में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
31 जुलाई, 2022 एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, मुआरक्षी संजय कुमार सिंह, दिलीप त्रिपाठी, राजेश कुमार, विकास तिवारी, आरक्षी पुनीत कुमार पाण्डेय की टीम सिविल लाइन क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन में व्यस्त थी कि मुखबिर खास के माध्यम से सूचना मिली कि उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित राजस्व लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा-2022 में विभिन्न तरीके से नकल कराने वाले गिरोह के कुछ सदस्य गोहरी-सोरांव रोड, गैस गोदाम के पास एकत्रित होकर योजना बना रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचक?? साल्वर गिरोह के सरगना सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया|
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त विजय कान्त ने बताया कि मैंने राजकीय पॉलीटेक्निक, शोरो, जनपद कासगंज से वर्ष 2012 में पालीटेक्निक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद वर्ष 2016 में नकल एवं शिक्षा माफिया डा0के0एल0 पटेल के आई0टी0आई0 कालेज, मुबारकपुर, जनपद प्रयागराज में लगभग तीन वर्ष तक शिक्षक के रूप में कार्य किया था। उसी दौरान डा0के0एल0पटेल के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से पैसे लेकर पर्ची भेजकर नकल कराना, पेपर आउट कराना, मल अभ्यथी की जगह साल्वर बैठाना एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस के माध्यम से पेपर साल्व कराने के साथ-साथ, फर्जी तरीके से एडमिट कार्ड व आधार कार्ड बनाने आदि कार्य भी किया। इसके बाद वर्ष 2016 से 2019 तक विवेकानन्द आई0टी0आई0 कालेज, सोरांव में भी पढाने का काम भी किया। वहाँ पर मैंने पढ़ाने के साथ-साथ अभ्यर्थियों से पैसे लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का काम भी करता रहा। इस धन्धे में हम लोगों के सहयोगी संदीप पटेल पुत्र ओमकार नाथ पटेल, निवासी अतनपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज भी पार्टनर/सहयोगी रहे है। इसके लिए डा0 के0एल0 पटेल एवं संदीप पटेल उपरोक्त कई बार जेल भी जा चुके है।
कान्त ने बताया,'' वर्ष 2019 में नौकरी से हटने के बाद पूर्ण रूप से मैंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से पैसे लेकर पास कराने का काम करने लगा। इसी बीच डा0के0एल0पटेल एवं संदीप पटेल के साथ काम करने वाले एवं उनके परिचित यशवन्त चौबे पुत्र देवेन्द्र चौबे, निवासी करनपुर युधिष्ठीर पट्टी, अहरौला, जनपद आजमगढ़ से नवम्बर 2018 में मेरी मुलाकात हुई एवं दिनांक-16. 12.2018 को होने वाले बी0डी0ओ0 की परीक्षा में लगभग 22-25 अभ्यर्थियों को पास कराने के लिये 45 लाख रूपये (20 लाख रूपये उनके एकाउन्ट में एवं 25 लाख रूपये नकद) मैंने यशवन्त चौबे उपरोक्त को दिया गया, जिसके एवज में यशवन्त चौबे द्वारा मुझे 20 लाख का एक एवं 25 लाख का एक कुल दो चेक दिया गया। उक्त बी0डी0ओ0 की परीक्षा का रिजल्ट आने पर मेरे किसी भी कण्डीडेट का सेलेक्शन नहीं हुआ, जिसमें वर्तमान समय में पैसे वापसी को लेकर यशवन्त चौबे के विरूद्ध मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में मुकदमा विचाराधीन है।
कुछ माह पहले ही भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण डाक सेवा परीक्षा (जी०डी०एस०)-2022 में भी प्रत्येक अभ्यर्थी से 07-07 लाख रूपये लेकर 05 लोगों भर्ती कराया है, जिसका वैरिफिकेशन हो चुका है। उपरोक्त परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन उनके हाईस्कूल के प्राप्तांकों से बनी मेरिट के आधार पर होना था। इसके लिये मैंने विवेक सिंह मूल निवासी कौशाम्बी, जो वर्तमान समय में ट्रिपल आई0टी0, झलवा, जनपद प्रयागराज में रहते है से अपने सभी पॉचों अभ्यर्थियों का हाईस्कूल का फर्जी अंकपत्र, जो Andhra Pradesh Open School Society, Government of Andhra Pradesh, Hyderabad, Secondary School Certificate (APOSS) 1 बना है, उपलब्ध कराया गया है। पाँचों अभ्यर्थियों में 01 सतना तथा 04 जबलपुर, मध्यप्रदेश में सेलेक्ट हो गये है।
विजय कान्त ने बताया कि,''आज राजस्व लेखपाल परीक्षा में कुल-07 अभ्यर्थियों उपरोक्त को मैंने ब्लूटूथ ईयर बर्ड एवं ब्लूटूथ डिवाइस देकर परीक्षा देने हेतु अभ्यर्थी
1.पुष्पेन्द्र को उदय प्रताप इण्टर कालेज, भोजूवीर वाराणसी,
2.जयसिंह पटेल को श्रीमती माया देवी बालिका इण्टर कालेज, गोविन्दनगर, कानपुर नगर,
3.रणविजय को प्रयाग विद्या मन्दिर कानपुर नगर,
4.जितेन्दर सिंह को आर्य भट्ट इण्टर कालेज, कानपुर नगर,
5.रवि कुमार को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, कानपुर नगर,
6.सौरभ को कानुपर नगर,
7.अजीत को कानपुर नगर भेजा था,
जिसमें पुष्पेन्द्र, जयसिंह व रणविजय डिवाइस लेकर अपने परीक्षा केन्द्र में चले गये तथा परीक्षा केन्द्र पर सख्ती होने के कारण जितेन्दर सिंह, रवि कुमार, सौरभ एवं अजीत डिवाइस लेकर अन्दर नहीं जा सके। अपने सहयोगी दिनेश कुमार यादव व सोनू कुमार पासी के साथ गोहरी-सोरांव रोड गैस गोदाम से 100 मीटर पहले जो ब्रेजा कार नं०-यू0पी0-70-FZ-6953 में बैठकर पेपर साल्व करा रहा था, जिनको थाना क्षेत्र फाफामऊ, जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार किया जा चुका।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना फाफामऊ, जनपद प्रयागराज में धारा-419/420 भादवि व 3/4/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 व 66 डी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
प्राप्त सूचनानुसार चेतना गर्ल्स इण्टर कालेज करेली में एक अभ्यर्थी को चिट के माध्यम से नकल कराने की जानकारी हुयी है। उक्त के सन्दर्भ में सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य श्रोतो से जाँच की जा रही है। जॉचोपरान्त अगर परीक्षा में किसी भी तरह एवं किसी के द्वारा अनियमितता पायी जाती है तो इस पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। अब तक इस परीक्षा को लेकर पेपर लीक होने के तथ्य प्रकाश में नही आये है।
फाफामऊ से गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
जनपद प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी-सोरांव रोड पर गैस गोदाम से 100 मीटर पहले आज 11:20 बजे नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
1.विजय कान्त पटेल पुत्र इन्द्रजीत पटेल, निवासी अतनपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज।(सरगना)
2. दिनेश कुमार यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव, निवासी राजेपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज। (सहयोगी)
3.सोनू कुमार पुत्र छोटे लाल पासी, निवासी सराय अजीज, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज। (सहयोगी)
कुल बरामदगी
1- एक अदद ब्रेजा कार नं0-यू0पी0-70-FZ-6953 |
3- 15 ब्लूटूथ ईयर बर्ड।
3-6 अदद सिमकार्ड।
4-6 अदद ईयर बर्ड सेल।
5- 09 अदद ब्लूटूथ डिवाइस कार्ड।
6- 10 अदद मोबाइल।
7- 01 अदद पैनकार्ड।
8- 01 अदद डी०एल०
9- नकद 620 रूपये।
You May Also Like

Best MLM Software Company in Basti | Network Marketing

Real Estate Digital Marketing Agency Basti, Uttar Pradesh | Real Estate Marketing Agency

Real Estate SEO Services in Missouri, USA | Rank Higher and Get More Leads - Best SEO Firms 2025

Best SEO Service Company In Mississippi, USA - Best SEO Firms 2025

टेस्ला की भारत में एंट्री, मुंबई में पहला शोरूम ओपन Model Y की कीमत ₹59.89 लाख
