Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू ख़त्म, कोरोना मामलों की संख्या में कमी के बाद सरकार ने लिया फैसला

  • by: news desk
  • 19 February, 2022
 उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू ख़त्म, कोरोना मामलों की संख्या में कमी के बाद सरकार ने लिया फैसला

 लखनऊ: कोरोना मामलों की संख्या में कमी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने नाईट कर्फ्यू समाप्त किया। उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस अब लगातार कम होते जा रहे हैं|  अब उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया है|बता दें कि पूरे देश में अब कोरोना के केसों में भारी कमी आ गई है| शनिवार को महज  22,270 संक्रमित मिले हैं| देश में 24 घंटों में कोविड के 22,270 नए मामले आए हैं जो कल की तुलना में 14% कम हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 325 लोगों की मृत्यु देश में हुई है।




उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रात्रि 11 बजे से सुबह छह बजे तक के लिए लागू कर्फ्यू को अब समाप्त कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे संबंधित आदेश शनिवार (19 फरवरी) से ही प्रभावी हो गया है। 



अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को आदेश जारी किया। इससे पहले 13 फरवरी को जारी आदेश से शासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू के समय में परिर्वतन किया था। इस आदेश से मौजूदा समय में रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू था, जबकि पूर्व में यह समय सीमा रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक थी।




चुनाव प्रचार का समय रात्रि 10 बजे तक बढ़ाए जाने के बाद शासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय रात्रि 11 बजे से कर दिया था। ताजा आदेश से कर्फ्यू पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। अब केवल कोरोना से बचाव के लिए जारी सामान्य गाइड लाइन का पालन करना होगा। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा। इसी तरह संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क बनाए रखना होगा। स्कूल-कॉलेज एवं अन्य सभी तरह के संस्थान अब पहले की तरह पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रहे हैं। 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन