Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

किसी भी सभ्य समाज के आगे बढ़ने के लिए दो क्षेत्रों का विकास अत्यंत आवश्यक- शिक्षा और स्वास्थ्य: योगी

  • by: news desk
  • 08 October, 2022
किसी भी सभ्य समाज के आगे बढ़ने के लिए दो क्षेत्रों का विकास अत्यंत आवश्यक-  शिक्षा और स्वास्थ्य: योगी

लखनऊ: मिशन निरामया के उद्घाटन कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ,''कभी यूपी, देश में और भारत, दुनिया में विश्वगुरू के रूप में स्थापित था। शैक्षिक रूप से हम इतने समतुल्य थे कि दुनिया भारत की तरफ देखती थी। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी दुनिया की प्राचीनतम पद्धति में भारत की पद्धति थी|  मगर इसमें हम कहीं न कहीं पिछड़े है और कारण है कि समय के अनुरूप हम अपने आप को नहीं लेकर चल पाएं। दुनिया हमसे बहुत आगे बढ़ गई। PM की प्रेरणा से एक नई शुरूआत 2017 में हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में की थी|



CM योगी ने कहा कि ,मिशन निरामया उसी कड़ी का हिस्सा है। अगर स्वास्थ्य क्षेत्र को सच में समृद्ध करना है तो नर्सिंग और पैरामेडिकल को आगे बढ़ाने का हमको प्रयास करना होगा|



उन्होंने कहा कि,''किसी भी सभ्य समाज को आगे बढ़ाने के लिए दो महत्वपूर्ण क्षेत्र आवश्यक होते हैं...एक शिक्षा...दूसरा स्वास्थ्य। इनके बगैर सभ्य एवं स्वस्थ समाज की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती| 



CM ने कहा कि,'मैं कह सकता हूं कि एक फील्ड ऐसा है जो व्यक्ति के जन्म लेने से लेकर उसकी अंतिम यात्रा तक हमेशा ब्राइट फील्ड बना रहेगा वह है 'नर्सिंग' का। यह फील्ड खासतौर पर बालिकाओं के लिए सबसे अच्छा है। यह फील्ड सेवा, रोजगार, स्वावलंबन व सुरक्षा का भी है | Nursing हमेशा एक Bright Field बना रहेगा...

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन