Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

योगी सरकार के साढ़े चार साल: सीएम ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, बोले- 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी...2017 में किए सभी वादों को पूरा किया

  • by: news desk
  • 19 September, 2021
योगी सरकार के साढ़े चार साल: सीएम ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड,   बोले- 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी...2017 में किए सभी वादों को पूरा किया

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,'पीएम मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारी सरकार सफलतापूर्वक अपना साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। 2012 से 2017 के बीच के कार्यकाल में हर तीसरे-चौथे दिन दंगा होता था लेकिन पिछले साढ़े चार साल में कोई दंगा नहीं हुआ| यह कार्यकाल आबादी में सबसे बड़े राज्य, उत्तर प्रदेश के लिए सुरक्षा व सुशासन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है| आज उत्तर प्रदेश में अपराधी या माफिया किसी भी जाति, मत या मजहब का हो, पूरी सख्ती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है|



योगी आदित्यनाथ ने कहा.''पिछले 4.5 वर्षों में हमारी सरकार ने 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। सभी युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी गई। ये सभी नियुक्तियां वर्षों से लंबित थी। हमारी सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ सभी की भर्ती की है, कहीं कोई लेन देन नहीं नहीं हुआ है|



CM योगी आदित्यनाथ ने कहा.''उत्तर प्रदेश ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में लंबी छलांग मारी है। जो उत्तर प्रदेश 2015-16 में 14वें स्थान पर था वहीं प्रदेश आज नंबर 2 स्थान पर है| 1 करोड़ 56 लाख से अधिक गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस दिया गया। 6 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये की सुरक्षा बीमा कवर दिया गया। 2 करोड़ 53 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया|



आदित्यनाथ ने कहा,''वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में किए गए सभी वायदों को हमारी सरकार ने पूर्ण किया है। विपक्ष अगर हमारे लोक कल्याण संकल्प पत्र को पढ़ लेता तो उन्हें कुछ सद्बुद्धि आती। निःसंदेह हम 350 से अधिक सीटें प्राप्त कर पुनः भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।



साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आज उत्तर प्रदेश में अपराधी या माफिया किसी भी जाति, मत या मजहब का हो, पूरी सख्ती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है... अपराधियों व माफियाओं की ₹1,800 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। उनके अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी पूरी मजबूती के साथ चल रही है |पूर्व की सरकारों के मुख्यमंत्रियों में स्वयं के आवास बनाने हेतु होड़ लगती थी, उनमें एक प्रतिस्पर्धा चलती थी। लेकिन सुशासन को समर्पित विगत साढ़े चार वर्षों में हमने अपने आवास नहीं बल्कि प्रदेश के 42 लाख गरीबों के आवास बनाए हैं|




गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ देना, उनके मन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास जाग्रत करना और उन्हें योजनाओं से जोड़कर प्रदेश को सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर करना ही नए उत्तर प्रदेश की पहचान है| सरकार की संवेदना प्रत्येक स्तर पर देखने को मिलती है। DBT के माध्यम से विगत साढ़े चार वर्षों में UP Govt ने ₹05 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि प्रदेश के नौजवानों, गरीबों, महिलाओं व किसानों को दी है|




प्रदेश में पारदर्शी भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। बिना भेदभाव, योग्यता के आधार पर, आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए साढ़े चार लाख युवाओं को प्रदेश में सरकारी नौकरी दी गई| देश की आजादी के दीवानों, सभी अमर शहीदों की स्मृति में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन पूरी भव्यता के साथ प्रत्येक शहीद स्थल पर मनाया जा रहा है। यह आयोजन समस्त स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान का भाव पैदा कर रहे हैं| इसके साथ ही देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वालों के नाम पर सड़कों का नामकरण, विभिन्न प्रकार के स्मारकों का निर्माण व उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी की व्यवस्था UPGovt पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रही है|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन