Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी बजट 2022-23: अखिलेश यादव ने बजट को 'बताया' बंटवारा, कहा- इसमें जनपक्ष नदारद, बस सरकारी विभागों का वारा-न्यारा

  • by: news desk
  • 26 May, 2022
यूपी बजट 2022-23: अखिलेश यादव ने बजट को 'बताया' बंटवारा,  कहा- इसमें जनपक्ष नदारद, बस सरकारी विभागों का वारा-न्यारा

लखनऊसमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बजट 2022-23 को ''बंटवारा'' बताया है। अखिलेश यादव ने कहा कि,'ये बजट नहीं बँटवारा है| अखिलेश यादव ने कहा कि,''यह इस सरकार का छठा बजट है और इसमें सबकुछ घटा है। यह बजट नहीं है, यह बंटवारा है। इस सरकार ने अपने पांच साल में जो घोषणापत्र जारी किया था उसमें कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी|



प्रदेश सरकार द्वारा बजट 2022-23 पेश करने के बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि,''आज हम 2022 में है और छठवां बजट पेश हो रहा है। क्या सरकार बताएगी कि उसका क्या हुआ?..



इस सरकार का कहने को ये बजट छठा है, पर इसमें कुछ बढ़ा नहीं, सब कुछ घटा है! इसमें जनपक्ष नदारद, बस सरकारी विभागों का वारा-न्यारा है… दरअसल ये बजट नहीं बँटवारा है: अखिलेश यादव, नेता प्रतिपक्ष 



अखिलेश यादव ने कहा कि,'"बजट आने से गांवों में उदासी है, युवाओं ने सोचा था रोजगार मिलेगा, गरीबों से किया वादा सरकार ने पूरा नहीं किया |"



https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-fm-suresh-khanna-presents-the-state-budget-2022-23-in-the-legislative-assembly 


उत्‍तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आज विधानमंडल में करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का पहला बजट पेश क‍िया। । व‍ित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बजट पेश क‍िया है।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन