Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नंदीग्राम में हुई घटना पर कल दोपहर 3 से 5 बजे तक काले झंडे उठाएंगे TMC

  • by: news desk
  • 11 March, 2021
नंदीग्राम में हुई घटना पर कल दोपहर 3 से 5 बजे तक काले झंडे उठाएंगे TMC

कोलकाता :  नंदीग्राम में हमले में घायल हुईं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अस्‍पताल से एक वीडियो संदेश जारी कर  समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है| कोलकाता में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने टीएमसी नेता नुसरत जहां रूही, मिमी चक्रवर्ती और मदन मित्रा पहुंचे।




पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत पहले से स्थिर है। अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन ने इस बात की जानकारी दी। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध करती हूं। आप लोगों से अनुरोध है कि ऐसा करने से बचें जिससे किसी को असुविधा हो। मैं अगले दो से तीन दिनों में काम करने लग जाऊंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे हाथ और पैर में चोटें आई हैं। मैं कार के पास खड़ी थी, जब मुझे धक्का दिया गया। अभी मेरा इलाज चल रहा है और मैं जल्द ही अस्पताल से छूट जाऊंगी।




 नौटंकी कर रही हैं ममता बनर्जी: कैलाश

 भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि,'ममता बनर्जी लोगों की संवेदनाएँ समेटने के लिए नौटंकी कर रही हैं। काफी चीजें सामने आ गई हैं कि वह कोई हमला नहीं था एक दुर्घटना थी|




चुनाव हारने की स्थिति आ गई है तो नए-नए बहाने ढूंढ रहे हैं:रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि,'ममता बनर्जी कार का दरवाजा बंद कर रही थी और पैर में चोट लग गई। आसपास मौजूद लोग बता रहे हैं कि ममता बनर्जी गाड़ी में बैठ रही थी और दरवाजा पोल से टकराया और उसमें झटका लग गया। चुनाव हारने की स्थिति आ गई है तो नए-नए बहाने ढूंढ रहे हैं|




 ममता बनर्जी पर हुए हमले की अखिलेश यादव ने जांच करने की मांग की

उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच करने की मांग की| ममता बनर्जी पर कथित तौर पर हुए हमले पर उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव ने कहा कि,''मुझे उम्मीद है कि बंगाल की जनता एक बार फिर ममता बनर्जी को चुनकर भेजेंगी। भाजपा कितनी भी साजिश कर ले लेकिन बंगाल की जनता जानती है कि देश की सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री अगर कोई है तो वह ममता बनर्जी हैं। ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच होनी चाहिए|





सैटेलाइट से देखा जाए कि ममता को किसने मारा धक्का:अर्जुन सिंह

पश्चिम बंगाल BJP उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि,'ममता बनर्जी को चोट ज़रूर लगी है, पर चोट उन्हें अपनी गलती से लगी है। इतने पुलिस वाले सुरक्षा में थे फिर किसने हमला किया? हमला किया तो अपराधी पकड़ा क्यों नहीं गया? मैं मांग करता हूं कि सैटेलाइट से देखा जाए कि ममता बनर्जी को किसने धक्का मारा|




काले झंडे उठाएंगे TMC

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि,''कल दोपहर 3 से 5 बजे तक नंदीग्राम में हुई घटना पर हम काले झंडे उठाएंगे और काले कपड़े से अपने मुंह को ढकर मौन विरोध करेंगे। इस तरह हम नंदीग्राम में हुई घटना की निंदा करेंगे| तृणमूल कांग्रेस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल नंदीग्राम की घटना (जिसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चोटें आईं) पर कल दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग से मिलने जाएंगे।




 अगर ममता को अपनी पुलिस पर विश्वास नहीं तो मामले को CBI को सौंपा जा सकता है: भाजपा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले पर भाजपा नेता सत्यपाल सिंह ने कहा कि,''ममता बनर्जी की पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर ममता बनर्जी को अपनी पुलिस पर विश्वास नहीं है, तो मामले को CBI को सौंपा जा सकता है|





अनिल विज बोले- राकेश टिकैत बनना चाहती हैं ममता बनर्जी

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने विवादित बयान देते हुए कहा कि ममता बनर्जी राकेश टिकैत बनना चाहती हैं। वे चाहती हैं कि थोड़े आंसू बहाकर लोगों की सहानूभूति बटोर ली जाए। लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का काम तमाम हो चुका है। उनको कोई ऐसी चोट नहीं लगी है कि वह इतना प्रचार कर रही हैं।




लोगों से शांति बनाए रखने की अपील - ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत पहले से स्थिर है। अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन ने इस बात की जानकारी दी। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध करती हूं। आप लोगों से अनुरोध है कि ऐसा करने से बचें जिससे किसी को असुविधा हो। मैं अगले दो से तीन दिनों में काम करने लग जाऊंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे हाथ और पैर में चोटें आई हैं। मैं कार के पास खड़ी थी, जब मुझे धक्का दिया गया। अभी मेरा इलाज चल रहा है और मैं जल्द ही अस्पताल से छूट जाऊंगी।




जेड प्लस सिक्योरिटी के बाद भी कैसे हुआ हमला - भाजपा

ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि जेड प्लस सिक्योरिटी होने के बाद यह घटना कैसे हुई। हम उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं। भाजपा सांसद ने आगे कहा कि हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं चाहते, यह मानवता का मामला है।



टीएमसी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में विरोध मार्च निकाला। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के खिलाफ बेलघरिया में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।




14 मार्च तक चुनाव प्रचार नहीं करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब 14 मार्च तक किसी चुनाव प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी। पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि फिलहाल के लिए ममता बनर्जी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।



भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चुनाव आयोग

ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के बाद कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा। भाजपा नेता सब्यसाची दत्ता और शिशिर बजोरिया ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। भाजपा नेताओं ने आयोग से विस्तृत जांच के आदेश देने का अनुरोध किया है।




आम लोगों की सहानुभूति से चुनाव जीतना चाहती हैं ममता - अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर इस हमले के पीछे कोई साजिश है तो सीबीआई, एनआईए, सीआईडी को बुला लें या फिर एसआईटी का गठन कर लें। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ऐसा क्यों नहीं करती हैं? अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि साजिश का बहाना बनाकर ममता बनर्जी लोगों की सहानुभूति लेना चाहती हैं। हमले के समय पुलिस कहां थी। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज निकालिए, सच सबके सामने आ जाएगा। यही नहीं कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ये कहना अपने आप में हास्यास्पद है कि उनके साथ पुलिस नहीं थी। ममता बनर्जी बहाने से चुनाव जीतना चाहती हैं।  





घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए - टीएमसी सांसद

चुनाव आयोग से मिलने के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इस जघन्य घटना के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। स्थिति इतनी खराब है कि आधे घंटे के अंदर ही अलग-अलग तरह के बयान आने लगे। उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे बयानों की निंदा करते हैं। डेरेक ओ ब्रायन ने आगे कहा कि डॉक्टर से बात करिए और देखिए कि क्या हुआ है।




पुलिस ने दर्ज किया मामला

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख सूफियान की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले में मामला दर्ज कर लिया है।





भाजपा नेता से नहीं मिल सकीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी से मिलने एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता तथागत रॉय ने बताया कि वो ममता बनर्जी से मिलना चाहते थे लेकिन मिल नहीं सके। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी उनसे मिलने की सलाह नहीं दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि हमने अरूप विश्वास से मुलाकात की और ममता बनर्जी को शुभकामनाएं देने के लिए कहा। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने घटना की फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की है।



टीएमसी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है - कैलाश विजयवर्गीय
ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि टीएमसी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। हालांकि, हमारा मानना है कि ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हमें आशा है कि पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को नियंत्रित करने के लिए चुनाव आयोग पर्याप्त केंद्रीय बल भेजेगा।



चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे टीएमसी नेता

नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर शिकायत दर्ज कराने के लिए टीएमसी के नेता चुनाव आयोग पहुंचे। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और पार्थ चटर्जी इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए चुनाव आयोग पहुंच चुके हैं।



ममता बनर्जी के पैर की हालत गंभीर - टीएमसी विधायक

कोलकाता में एसएसकेएम अस्पताल के बाहर मौजूद टीएमी विधायक परेश पाल ने ममता बनर्जी के हेल्थ के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि उनके पैर की हालत अभी गंभीर है। उन्होंने आगे बताया कि डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि थोड़ा और झटका पड़ता तो रीढ़ की हड्डी चोटिल हो जाती।




कथित हमला सहानुभूति का नया हथकंडा - मनोज तिवारी

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर ममता बनर्जी पर हुए हमले को सहानुभूति का नया हथकंडा बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इतने सालो से सेवा करने वाले दीदी के निजी सुरक्षाकर्मियों को ये सिला दिया, जाते जाते उनके ऊपर आरोप लगा दिया.. उन सुरक्षाकर्मियों को भी बहुत ठेस पहुंची होगी जो अब तक इतनी निष्ठा से दीदी की रक्षा करते आए। उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी के सहानुभूति का ये हथकंडा सबके सामने आ गया।



घटनास्थल पर पहुंचे डीएम-एसपी

ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच के लिए पूर्ब मेदिनीपुर के जिलाधिकारी विभू गोयल और एसपी प्रवीण प्रकाश नंदीग्राम के बुरुलिया बाजार पहुंचे। यहां जिलाधिकारी और एसपी घटना की जांच के लिए पहुंचे हैं। यहीं पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमला हुआ था, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं।




चुनाव आयोग ने हमले पर मांगी रिपोर्ट

टीएमसी ने इस हमले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ममता पर हमले की रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद सीईओ ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन