Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

23 जनवरी से बदला रहेगा रामादेवी से नौबस्ता जाने वाला ट्रैफिक: 25 दिनों तक रहेगा प्रभावी, यह होगा मार्ग परिवर्तन

  • by: news desk
  • 22 January, 2023
23 जनवरी से बदला रहेगा रामादेवी से नौबस्ता जाने वाला ट्रैफिक: 25 दिनों तक रहेगा प्रभावी, यह होगा मार्ग परिवर्तन

-23 जनवरी से 25 दिनों तक रहेगा प्रभावी

- रेलवे लाइन बिछाने का काम किया जाना है

कानपुर:  रामादेवी से नौबस्ता की ओर जाने वाले ऊपर गामी मार्ग के नीचे रेलवे लाइन बिछाई जानी है। इसके कारण रूट का डायवर्जन सोमवार 23 जनवरी से 25 दिनों तक प्रभावी रहेगा।


यह होगा मार्ग परिवर्तन

1- रामादेवी चौराहे से कोई भी वाहन नौबस्ता की तरफ नहीं जा सकेगा यह वाहन मनोज इंटरनेशनल चौराहा पीएसी मोड होते हुए श्याम नगर बाईपास से अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।


2- प्रयागराज की तरफ से अहिरवा से फ्लाईओवर से आने वाला वाहन एवं लखनऊ से हाईवे के ऊपर से आने वाला वाहन रामादेवी रेलवे पुल से बाय मुड़कर सर्विस लेन से आगे बढ़ेगा एवं 200 मीटर आगे जाकर पुनः दाहिने मुड़कर फ्लाई ओवर में अपनी लेन में जा सकेगा अर्थात लखनऊ से आने वाला यातायात एवं प्रयागराज से आने वाला यातायात ऊपर जाने वाले फ्लाईओवर से सीधा जा सकेगा परंतु रामादेवी चौराहे के ऊपर 200 मीटर सर्विस लेन में डाइवर्ट होकर पुनः अपनी लाइन में हाईवे से आगे इटावा और आगरा की तरफ जा सकेगा।



यह मार्ग परिवर्तन 25 दिनों के लिए प्रभावी रहेगा यातायात नियमों का पालन करते हुए डायवर्जन वाले मार्ग से सावधानीपूर्वक निकलकर गंतव्य की ओर जाएंगे किसी को कोई समस्या आने पर मोबाइल नंबर 9454402413 पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर से संपर्क कर सकते हैं।


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन