Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर: ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर चोरी करने वाली शातिर महिला और युवक दबोचे, नकदी समेत 50 लाख का चोरी का सामान बरामद

  • by: news desk
  • 16 November, 2022
कानपुर: ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर चोरी करने वाली शातिर महिला और युवक दबोचे, नकदी समेत 50 लाख का चोरी का सामान बरामद

पार्लर संचालिका के यहां चोरी गया माल के साथ बड़ी मात्रा में अन्य माल भी बरामद

● पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं दोनों शातिर

● थाना गोविंदनगर पुलिस ने शातिर महिला व युवक को दबोचा

● अन्य घटनाएं खोलने के लिये की जा रही है पूछताछ

● पार्लर संचालिका के यहां चोरी के बाद सीसीटीवी में कैद हुए थे दोनों

● माल बेंचने को जाने से पहले ही पुलिस ने दबोच लिया


कानपुर: थाना गोविंदनगर निवासी दबौली निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका के यहां 16 अक्टूबर 2022 को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई महिला व युवक को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों शातिरों के पास बड़ी मात्रा में चोरी का अन्य सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस दोनों शातिरों से अन्य घटना के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।



16 अक्टूबर 2022 को दबौली निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका काम्या वाधवानी के घर चोरी हो गई थी। घटना के वक्त वह घर पर ताला लगाकर कहीं बाहर गई थीं। इस संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 507/2022 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात मे घर के अदर से चोरी गई जेवरात आदि के अनावरण के लिये डीसीपी साउथ ने अपनी टीमों को जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिये थे। 



जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले थे। जिसके आधार पर 16 नवंबर 2022 को रतनलाल नगर दबौली चौराहे पर सटीक सूचना के आधार पर दो शातिरों को दबोचा जिनकी पहचान 35 वर्षीय बाबू उर्फ चन्द्रशेखर उर्फ भूत पुत्र कैलाश (जाति कोरी) , पता कच्ची बस्ती बर्रा 8 थाना बर्रा कानपुर नगर हालपता रेलवे लाइन के किनारे कच्ची बस्ती K ब्लाक गुजैनी रतनलाल नगर थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर और 45 वर्षीय रेनू पत्नी विमल कुमार गौतम निवासी  127/283 जूही घडा जुही कालोनी थाना जुही कानपुर नगर  हाल पता कर्रही पैट्रोल पम्प के बगल वाली गली में सचान के किराये का मकान थाना बर्रा कानपुर नगर के रूप में हुई। 



इनके कब्जे से मु0अ0सं0 507/22 धारा 457/380 भादवि मे चोरी गये जेवरात एवं भिन्न-भिन्न स्थानो से चोरी किये गये जेवरात आदि की बरामद किये जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। उक्त बरामदगी के सम्बंध मे मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी एवं थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 549/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादिव बनाम बाबू उर्फ चन्द्रशेखर उर्फ भूत एवं रेनू पत्नी विमल कुमार गौतम की गिरफ्तारी करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है। अब तक की जांच में पता चला कि दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं।



नाम पता अभियुक्तगण

1.बाबू उर्फ चन्द्रशेखर उर्फ भूत पुत्र कैलाश जाति कोरी उम्र करीब 35 वर्ष पता कच्ची बस्ती बर्रा 8 थाना बर्रा कानपुर नगर हालपता रेलवे लाइन के किनारे कच्ची बस्ती K ब्लाक गुजैनी रतनलाल नगर थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर

2.रेनू पत्नी विमल कुमार गौतम नि0 127/283 जूही घडा जुही कालोनी थाना जुही कानपुर नगर उम्र करीब 45 वर्ष हाल पता कर्रही पैट्रोल पम्प के बगल वाली गली में सचान का किराये का मकान थाना बर्रा कानपुर नगर ।





अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद माल

1- एक ब्रेशलेट पीली धातु

2-04 चैन पीली धातु,

3-कान के टोप्स पीली धातु 5 जोडी

4-लाकेट पीला धातु 3 अदद

5- दो अदद अंगुठी पीली धातु सफेद नगदार,

6-3 अदद कलाई घडी जिसमें एक सफेद रंगिना, एक टाइटेन राना गोल्डन एक HMT की घडी रंग गोल्डन,

7-विछिया सफेद धातु 31 अदद विभिन्न डिजाइन की,

8-एक कडा सफेद धातु आर्टिफिसियल,

9-पायल सफेद धातु 14 अदद नयी पुरानी विभिन्न डिजाइन की,

10-चांदी के 2 सिक्के (सफेद धातु),

11-2 कान के वाला आर्टिफिसियल,

12-एक हेयर बण्ड पीले रंग का आर्टिफिसियल,

13-कंगन छोटे बडे अलग अलग डिजाइन के पीली धातु के 21 अदद

14-पायल सफेद धातु विभिन्न डिजाइन की 20 अदद

15-कान के झाले/टोप्स/वाला पीली धातु के विभिन्न डिजाइन के 39 अदद

16-अंगुठी लेडीज/जैन्टस छोटी बडी पीली धातु 24 अदद

17-लाकेट पीला धातु 7 अदद

18-हार पीली धातु 2 अदद

19-मंगलसूत्र काले पीले मोती लगे पीली धातु 6 अदद

20-चैन जिसमें एक रूद्राक्ष का एक लाकेट लगा हुआ पीली धातु 9 अदद

21-विछिया सफेद धातु 20 अदद विभिन्न डिजाइन कि नयी पुरानी इस्तेमाली 

22-सफेद धातु की अंगुठी पुरानी इस्तेमाली जिसमे एक टूटी हुई 7 अदद मांग

23-टीका पीली धातु एक अदद

24-एक लाल धागे में ताबीज पीली धातु 01 अदद

25-नथुनी छोटी बडी पीली धातु 5 अदद

26-एक लेडिज घडी पीला रंग

27-सफेद धातु के शिक्के 03 अदद

28-टूटे फुटे पीले धातु के आभुषण के टुकडे 10 अदद

29-नाक की कील पीली धातु 16 अदद

30-दाँतनुमा आकृति सफेद रंग में पीली धातु लगी हुई 01 अदद

31-सफेद धातु की दो छोटी डिब्बी

32-आर्टिफिसियल जेबरात के टुकडे 02 दो गणेश जी की मूर्ति व 01 लक्ष्मी जी की मूर्ति आर्टिफिसियल, 

33-02 आर्टिफिसियल कानो के झुमके



दो लाख तीन हज़ार पाँच सौ चार रूपये नगद बरामद-

34 -सो रुपये के नोट 1400, दो सो के 51 नोट, पाँच सो - 66 नोट, दो हजार के 05 नोट, पचास रुपये के 44 नोट, बीस रुपये के 171 नोट, दस रूपये के 238 नोट, पांच रुपये के 290 नोट व 4 सिक्के, दो रुपये के 360 नोट एक रूपये के 114 नोट, कुल 203504 रूपये नगद और नेपाल का एक रूपये का 1 नोट



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन