Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

चेन और मोबाइल लूटने वाले चार शातिर दबोचे, लूटा गया सामान व मोबाइल फोन बरामद

  • by: news desk
  • 23 August, 2022
चेन और मोबाइल लूटने वाले चार शातिर दबोचे, लूटा गया सामान व मोबाइल फोन बरामद

कानपुर: चैन स्नैचिंग और मोबाइल लूट की वारदातें करके क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले चार शातिर लुटेरों को साउथ जोन के थाना हनुमंत बिहार पुलिस टीम ने दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से वारदातों में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटा गया सामान व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही



घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार को केशव नगर थाना हनुमंत विहार निवासी वादी के साथ नीली अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात अभियुक्तों द्वारा झपट्टा मारकर वादी से मोबाइल छीन लिया गया। इस संबंध में थाना हनुमंत विहार पर मु0अ0सं0 67/22 धारा 392 आईपीसी व मंगलवार को खोजाफूल थाना अमराहट कानपुर देहात निवासी वादी के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी का मोबाइल VIVO V20 छीन लेना। जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 69/22 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत है। 



इन दोनों घटनाओं और मुकदमा के अनावरण के लिए एक टीम गठित कर अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी। तभी सूचना मिली कि कुछ सन्दिग्ध अर्रा रोड से जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे है। त्वरित कार्रवाई करके चैकिंग के दौरान तीन मोटर साइकिल अपाचे सवार चार लड़के आते दिखाई दिये। 



पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तगण भिन्नभिन्न जगह पर निवास करके अलग-अलग मोटर साइकिल से लगातार कानपुर शहर में मोबाइल लूट व चैन स्नेचिंग की घटनाओ को अंजाम दे रहे थे। अभियुक्तगण पेशेवर व अभ्यस्त अपराधी है, जिनका पूर्व का काफी आपराधिक इतिहास है।अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। 




अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण

● 11 अदद मोबाइल फोन (विभिन्न विभिन्न कंपनियो के) जिसमें 2 मोबाइल हनुमंत विहार पर पंजिकृत मु0अ0स0 67/22 व 69/22-धारा 392 ipc से संबन्धित व 03 अदद जामा तालाशी से। 

● थाना किदवई नगर 137/22 धारा 392 आईपीसी से संबन्धित चैन लूट के 2200/- रुपए बरामद । 

●थाना बर्रा के मु0अ0सं0 476/22 धारा 392 आईपीसी की घटना में लूटी गई चैन 01 अदद पीली धातु की बरामद। 

● 03 अदद मोटर साइकिल अभियुक्त द्वारा घटनाओ में प्रयुक्त करने वाली (अपाचे मॉडल की) (रंग : सफ़ेद, नीला, हरा) सम्बंधित धारा 207 एमवी एक्टा 


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

● अभिषेक उर्फ गोलू शुक्ला नि0 ग्राम अमोली(बड़े तालाब के पास) थाना चाँदपुर जिला फतेहपुर

●  शिवमोहान उर्फ शिवम उर्फ छोटू पुत्र स्व0 जय किशोर नि0 मदरी थाना चाँदपुर जिला फतेहपुर 

● सुमित सोनी पुत्र सुनील सोनी नि0 अमोली थाना चाँदपुर जिला फतेहपुर 

● लाल सिंह पुत्र स्व बाबू लाल सिंह नि0 ग्राम बेहटा थाना चाँदपुर जिला फतेहपुर




अभि0 अभिषेक उर्फ गोलू शुक्ला का आपराधिक इतिहास का विवरण

● मु0अ0सं0 979/20 धारा 379/411/413/414/420/467/468/471 आईपीसी व 41/102 सीआरपीसी थाना चकेरी कानपुर नगर । 

● मु0अ0सं0 708/20 धारा 379/411/467/468/471 आईपीसी थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर ।
● मु0अ0सं0 711/20 धारा 379/411 आईपीसी थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर । 

●मु0अ0सं0 89/21 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर ।
●मु0अ0सं0 004/20 धारा 307/34 आईपीसी थाना बिंदकी जिला फतेहपुर ।

● मु0अ0सं0 007/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर ।


अभि0 शिवमोहन उर्फ शिवम उर्फ छोटू का आपराधिक इतिहास का विवरण
●मु0अ0सं0 279/19 धारा 411 आईपीसी थाना नौबस्ता कानपुर नगर। 

● मु0अ0सं0 280/19 धारा 25ए एक्ट थाना नौबस्ता कानपुर नगर ।
● मु0अ0सं0 551/20 धारा 380/457/411 आईपीसी थाना चकेरी कानपुर नगर । 


अभि0 सुमित सोनी का आपराधिक इतिहास का विवरण

●  मु0अ0सं0 690/21 धारा 379/411/414 आईपीसी व 41 सीआरपीसी थाना चकेरी कानपुर नगर । 


अभि0 लाल सिंह का आपराधिक इतिहास का विवरण

●  मु0अ0सं0 428/21 धारा 392/411 आईपीसी थाना गोविंद नगर कानपुर नगर ।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन