Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पहचान छिपाकर कानपुर में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक व उसका परिवार पकड़ा गया: बरामद हुए कई पासपोर्ट, सपा MLA इरफान सोलंकी ने दिया था भारतीय नागरिक होने का प्रमाण पत्र

  • by: news desk
  • 11 December, 2022
पहचान छिपाकर कानपुर में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक व उसका परिवार पकड़ा गया: बरामद हुए कई पासपोर्ट, सपा MLA इरफान सोलंकी ने दिया था भारतीय नागरिक होने का प्रमाण पत्र

●बांग्लादेशी नागरिक के कब्ज़े से बरामद हुए कई पासपोर्ट

●इनके पास से 2 अलग-अलग नामों के फ़र्ज़ी आधार कार्ड भी मिले

●शहर में पहचान छिपाकर रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक और उसका परिवार
●बांग्लादेशी नागरिक तथा उसके परिवार के पास से विदेशी करेंसी और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद
●बांग्लादेशी नागरिक भारत के अलावा पाकिस्तान, मलेशिया, नेपाल की भी कर चुका हैं कई बार यात्राएं 

●मूलगंज थाना क्षेत्र के बीच वाला मंदिर से हुई बांग्लादेशी नागरिक तथा उसके सभी संदिग्ध परिजनों की गिरफ्ता
●बांग्लादेशी नागरिक के पास से विभिन्न प्रकार के फ़र्जी काग़जात, फ़र्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र तथा कई फ़र्जी आधार कार्ड भी हूए बरामद ।
●बांग्लादेशी नागरिक को भारत का मूल निवासी बताने का आधिकारिक गारंटी पत्र अपने लेटर हेड पर बार बार दिया सपा विधायक इरफान सोलंकी और सपा पार्षद मन्नू रहमान ने 

● इरफ़ान सोलंकी ने न केवल भारतीय नागरिक होने का प्रमाण पत्र दिया बल्कि उसका फोटो तथा अन्य काग़जात भी बार बार सत्यापित किए।


कानपुर: अपनी पहचान छिपाकर शहर में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक तथा उसके परिवार को कमिश्नरेट कानपुर के थाना मूलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये नागरिकों में तीन युवक, दो महिलाएं और एक नाबालिग किशोर शामिल हैं। सभी के पास से बरामद इन सभी के नाम पर दो दो पासपोर्ट - बांग्लादेशी पासपोर्ट तथा भारतीय पासपोर्ट, फ़र्जी आधार कार्ड, फ़र्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि, विदेशी करेंसी और बड़ी मात्रा में भारतीय मुद्रा व जेवर आदि हुए है।


घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 11.12.22 को थाना मूलगंज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग मेस्टन रोड की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने इस सूचना पर मेस्टन रोड से 4 लोगों को रोक कर पूछताछ की एवं पहचान पत्र मांगे, तो वे अपने आई कार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाए, उन्होने पहचान पत्र अपने निवास स्थान पर होना बताया। उनको साथ में लेकर पुलिस ने जब उनके निवास स्थान पर छानबीन की तो वहां एक व्यक्ति खालिद माजिद पहले से मौजूद था।



डीसीपी ईस्ट शिवाजी शुक्ला, एडीसीपी मनीष सोनकर और एसीपी अमरनाथ द्वारा की गई छानबीन व पूछताछ के दौरान उनके पास बांग्लादेशी पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड, 14,56,400 रुपये तथा विदेशी मुद्रा बरामद हुये जिनका ब्यौरा वे नहीं दे सके। सभी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे कूटरचित तरीके से दस्तावेज बनाकर भारत में वर्ष 2016 से निवास कर रहे हैं। खालिद माजिद के पास भारतीय नागरिकता है। हिना खालिद पुत्री खालिद माजिद मूल निवासी भारतीय है जिसने रिजवान मो0 से शादी की थी, इनके पास बांग्लादेशी पासपोर्ट भी मिला है। 


बांग्लादेशी नागरिकों के सत्यापन एवं पहचान के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी और सपा पार्षद मन्नू रहमान ने वर्ष 2019 में उनके भारतीय होने का तथा स्थानीय पते का प्रमाण पत्र दिया था, जिसमें लिखा था कि वह इंपीरियल रेजीडेंस आर्यनगर कानपुर उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं।


इस गंभीर घटना के सम्बन्ध में थाना मूलगंज पर मु0अ0सं0 54/22 धारा 419/420/467/468/471/120 बी भादवि व धारा 14 विदेशी विषयक अधि0 1946 पंजीकृत कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा विवेचनात्मक कार्यवाही कि जा रही है ।



ज्वाइंट CP आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा,''कानपुर पुलिस ने बांग्लादेशी नेशनल रिजवान और उसके परिवार के 4 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास भारतीय आधार कार्ड सहित कई फर्जी कागज मिले हैं। विधायक इरफान सोलंकी द्वारा प्रमाणित पेपर मिला है जिसमें उन्होंने इन्हें भारत का नागरिक बताया है| इनके परिवार के पास 2-2 पासपार्ट है। तय सीमा से अधिक विदेशी मुद्रा और भारतीय मुद्रा बरामद की गई है। ये एक गंभीर परिस्थिति की ओर इशारा करता है। हमने मुकदमा दर्ज़ कर लिया है, जांच प्रचलित है|



गिरफ्तार अभियुक्त

1.रिजवान मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद, उम्र 53 वर्ष वास्तविक निवासी खुलना बांग्लादेश 

2.खालिद माजिद पुत्र अब्दुल माजिद नि0 उपरोक्त उम्र 79 वर्ष
3.हिना खालिद पत्नी रिजवान मोहम्मद नि0 उपरोक्त उम्र 45 वर्ष 

4.रुखसार रिजवान पुत्रि रिजवान मोहम्मद नि० उपरोक्त उम्र 21 वर्ष
5.नाबालिग किशोर पुत्र रिजवान मोहम्मद नि० उपरोक्त उम्र 17वर्ष




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन