Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बंद घरों के ताले चटकाने वाला गैंग चढ़ा हत्थे: चार शातिर दबोचे, महिला समेत गैंग के तीन फरार

  • by: news desk
  • 22 December, 2022
बंद घरों के ताले चटकाने वाला गैंग चढ़ा हत्थे: चार शातिर दबोचे, महिला समेत गैंग के तीन फरार

●पश्चिम जोन सर्विलान्स की संयुक्त टीम और थाना कल्याणपुर पुलिस ने चार शातिर दबोचे

●चोरी की कई घटनाओं का माल अभी उत्तर के पास सेवा बरामद

●पकड़े गए चारों शातिर अभियुक्त कई बार अलग-अलग थाना क्षेत्र से जा चुके हैं जेल

● महिला अभियुक्त समेत गैंग के तीन फरार अभियुक्तों की तलाश जारी

●गिरफ्तारी और बरामद करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त देंगे इनाम


कानपुर: पश्चिम जोन के थाना कल्याणपुर क्षेत्र में बंद घरों में लगे ताले चटका कर चोरी की वारदात करने वाले शातिर चोरों को थाना कल्याणपुर पुलिस एवं पश्चिम जोन की स्पेशल टीम धर दबोचा है। पकड़े गए शातिरों के पास से चोरी की अलग-अलग घटनाओं का माल भी बरामद हुआ है। महिला अभियुक्त समेत गैंग के तीन फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस टीम में जुटी हुई है।


पकड़े गए अभियुक्तों में से मु0अ0सं0 206/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना पनकी में वांछित 5000-5000 रु0 के पुरस्कार घोषित राहुल राजीव वअजय प्रजापति सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार जिनके कब्जे से घटना मे दो मोटरसाइकिल सहित मु0अ0सं0 910/22 धारा 457/380/411 आईपीसी में चोरी गये सोने चांदी के जेवरात सहित 90,000/- रु0 बैंक मे सीज व 15,000/- रु0 नगद बरामद हुए हैं।



पुलिस को यह सफलता गुरुवार सुबह 04.00 बजे पनकी नहर पटरी कल्यानपुर से मिली। सटीक सूचना पर अभियुक्त 25 वर्षीय राहुल उर्फ रविश पुत्र स्व0 ईश्वर नि0 ग्राम मेरवा थाना मेरवा जिला सीवान (बिहार) हाल पता म0नं0 10 केडीए मार्केट पनकी रेलवे स्टेशन के सामने थाना पनकी; 23  वर्षीय अजय प्रजापति पुत्र उदय प्रजापति नि0-म0नं0 50 पनकी कटरा थाना पनकी; 24  वर्षीय राजीव पुत्र पिन्टू सिंह नि0-0न0 18 केडीए मार्केट पनकी रेलवे स्टेशन के सामने थाना पनकी और  19 वर्षीय अंकुश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0-0नं0 49 बी ब्लाक नया मन्दिर पनकी थाना पनकी कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से काफी मात्रा में चोरी के माल (सोने चांदी के जेवरात) व नगद एक लाख पाँच हज़ार रु0 बरामद किया गया।



पूछताछ में अभियुक्त राजीव, अजय व राहुल ने बताया कि हम तीनो वर्ष 2021 में थाना पनकी के चौकी एमआईजी क्षेत्र में घर का ताला तोडकर 10 लाख की चोरी किये थे पनकी पुलिस द्वारा पकड लिये गये थे। उसी में हम लोगो के ऊपर गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत हो गया था मेरे दो साथी अनमोल व अमित कुशवाहा जेल में है हम लोगो के पास पैसे नही थे हम लोगो ने सोचा कि कुछ पैसे इक्ठ्टा करके न्यायालय मे हाजिर हो जायेंगे|इसलिये 2 दिसंबर 2022 को हम तीनो ने अंकुश को साथ मिलाकर अम्बेडकरपुरम आ0वि0 3 के एक मकान मे चोरी किये थे जिसमें काफी जेवरात व पैसे मिले थे। 


और इससे पहले भी मै हम तीनो ने मिलकर कल्यानपुर के कई घरो मे चोरी किये और पकडे नही गये बचते रहे परन्तु इस बार पकड लिये गये। राहुल ने बताया कि घर रैकी करने का काम राजीव करते है और मै और राहुल घर के अन्दर जाकर चोरी करते है। फिर हम लोग आपस मे पैसा बांटकर अलग अलग हो जाते है। इस बार भी सोचे थे कि बच जायेगे परन्तु पकड लिये गये। चोरी करने मे हम लोग अपनी ही मोटरसाइकिल यूपी 78 एफआर 2759 हीरो पैशन प्रो तथा यूपी 78 डीसी 5462 हीरो स्प्लेण्डर प्रो का इस्तेमाल करते है।



थाना कल्यानपुर क्षेत्र मे हुयी चोरियो के संबंध में मु0अ0सं0 803/2022 धारा 380 भादवि, मु0अ0सं0 835/22 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0 329/2022 धारा 457/380 भादवि पूर्व से पंजीकृत है तथा मु0अ0सं0 206/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम के पंजीकृत है। अभियुक्त राहुल, अजय, राजीव के ऊपर 5000-5000 रुपये का ईनाम घोषित है तथा जानकारी करने पर यह भी पता चला कि मु0अ0सं0 368/21 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना पनकी कानपुर नगर मे भी गिरफ्तार हो चुके है।



राहुल ने बताया कि चोरी मे मिला करीब एक लाख दस हजार रुपये मैने अपनी मां को दे दिये थे, जो मेरी मां श्रीमती रीता देवी ने अपने सैन्ट्रल बैंक ऑफ इन्डिया शाखा पनकी के खाता संख्या 3258732291 में 5 दिसंबर, 2022 को 50,000/-रुपये एवं बडौदा यूपी बैंक शाखा पनकी के खाता संख्या 52580100013228 में 5 दिसंबर को 40,000/- रुपये जमा कर दी थी| शेष रुपये 20000 मेरी मां ने रख लिये थे तथा कुछ चोरी के सोने चांदी के जेवरात जो मैने अपनी मां को बेचने के लिये दे दिया था| वह बेचने गांव बिहार गयी हुई है|



 राजीव ने बताया कि कुछ जेवरात मैने रतनपुर निवासी वीपी व अमन को बेचने के लिये दिया था। अभियुक्तो के कब्जे से बरामदा माल व मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस मे लेकर थाना लाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी।






नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-राहुल उर्फ रविश पुत्र स्व0 ईश्वर नि0 ग्राम मेरवा थाना मेरवा जिला सीवान (बिहार) हाल पता म0नं0 10 केडीए मार्केट पनकी रेलवे स्टेशन के सामने थाना पनकी कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष

2- अजय प्रजापति पुत्र उदय प्रजापति निवासी-म0नं0 50 पनकी कटरा थाना पनकी कानपुर नगर उम्र करीब 23 वर्ष

3-राजीव पुत्र पिन्टू सिंह निवासी-0न0 18 केडीए मार्केट पनकी रेलवे स्टेशन के सामने थाना पनकी कानपुर नगर उम्र करीब 24 वर्ष
4-अंकुश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0-0नं0 49 बी ब्लाक नया मन्दिर पनकी थाना पनकी कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष



फरार अभियुक्त

1-रीता पत्नी स्व0 ईश्वर नि0 ग्राम मेरवा थाना मेरवा जिला सीवान (बिहार) हाल पता म0नं0 10 केडीए मार्केट पनकी रेलवे स्टेशन के सामने थाना पनकी कानपुर नगर

2-अमन निवासीरतनपुर थाना पनकी कानपुर नगर

3-वीपी निवासी-रतनपुर थाना पनकी कानपुर नगर



बरामदगी :- 2 कंगन पीली धातु' 2 लेडीज अंगूठी पीली धातु; एक मंगल सूत्र जिसमे पीली धातु का लाकेट शुदा; एक माला जिसमे पीली धातु का ओम लाकेट सुदा,; एक हाफ पेटी कमर करधनी सफेद धातु; एक सफेद धातु चाभी का गुच्छा, 2 जोडी बिछिया सफेद धातु, 105000/- रु0 नगद, दो मोटरसाइकिल यूपी 78 एफआर 2759 हीरो पैशन प्रो तथा यूपी 78 डीसी 5462 हीरो स्प्लेण्डर प्रो बरामद हुआ।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन