Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पथराव व फायरिंग करने वाले दबोचे, फायरिंग करने वालों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल

  • by: news desk
  • 08 September, 2022
पथराव व फायरिंग करने वाले दबोचे, फायरिंग करने वालों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल

●नौबस्ता थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुई थी फायरिंग 

●फायरिंग करने वालों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल


कानपुर: बुधवार रात नौबस्ता थाना क्षेत्र में फायरिंग, पथराव और मारपीट करके दहशत फैलाने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने बुधवार देर रात घटना के कुछ देर बाद ही दबोच लिया। एक नाजायज तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद|




रात पौने दो बजे बजे पकड़े गए अभियुक्तगणों की पहचान 1. सोनू राज पुत्र पैशू राजपूत निवासी दलनपुर गाँव थाना नौबस्ता 2.संजीवन राजपूत पुत्र पैशू राजपूत दलनपुर गाँव थाना नौबस्ता को हिरासत पुलिस में लिया गया। जैसे ही वहाँ से आगे बढे कि अन्य अभियुक्त वाटर पार्क के पास मौजूद हैं। वहां से करीब 04.15 बजे अभियुक्तगण 1. रितेश भदौरिया पुत्र स्व0 हरी सिंह RIO 3/465 आ0वि0 हंसपुरम थाना नौबस्ता कानपुर नगर 2. दिलीप उर्फ नीलू राजपूत पुत्र स्व० ओमकार नाथ RIO3/46आ0वि0 हंसपुरम थाना नौबस्ता कानपुर नगर को हिरासत पुलिस में लिया गया। 



जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 652/2022 धारा 147/148/149/307/336/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व मु0अ0सं0 653/2022 धारा 3/25 आर्स एक्ट, मु0अ0सं0 654/2022 धारा 3/25 आर्स एक्ट व मु0अ0सं0 655/2022 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।



यह था मामला 

7 सितम्बर 2022 को समय करीब 20.15 बजे जरिये दूरभाष सूचना मिली कि यादव मार्केट चौराहा दलनपुर थाना नौबस्ता कानपुर नगर पर दो पक्ष आपस में गाली गलौज व मारपीट कर रहे हैं। दोनों पक्ष आपस में गाली गलौज व ईट-पत्थर तथा एक दूसरे के ऊपर जान से मारने की नियत से अवैध तमन्चे से फायरिंग कर रहे थे। तथा मौके पर अफरा तफरी व दहशत का माहौल हो गया था। वहां के रहने वाले अपने घरों का दरवाजा बंद कर लिए तथा दुकानदारों ने अपनी – अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग रहे थे। मौके पर दहशत का माहौल फैल गया।



नाम पता अभियुक्त:

1-सोनू राज पुत्र पैशू राजपूत निवासी 41A दलनपुर गाँव थाना नौबस्ता कानपुर नगर (मु0अ0सं0 652/2022 धारा 147/148/149/307/336/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट, मु0अ0सं0 653/2022 धारा 3/25 आर्स एक्ट)

2-संजीवन राजपूत पुत्र पैशू राजपूत 41A दलनपुर गाँव थाना नौबस्ता कानपुर नगर 

3-रितेश भदौरिया पुत्र स्व0 हरी सिंह निवासी 3/465 आ0वि0 हंसपुरम PSनौबस्ता कानपुर नगर (मु0अ0सं0 652/2022 धारा 147/148/149/307/336/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट, मु0अ0सं0 654/2022 धारा 3/25 आर्स एक्ट) 

4-दिलीप उर्फ नीलू राजपूत पुत्र स्व0 ओमकार नाथ निवासी 3/46 आ0वि0 हंसपुरम थाना नौबस्ता कानपुर नगर (मु0अ0सं0 652/2022 धारा 147/148/149/307/336/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट, मु0अ0सं0 655/ 2022 धारा 3/25 आर्स एक्ट)




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन