Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

J&K: अवंतीपोरा मुठभेड़ में 'जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर आतंकवादी शाम सोफी' मारा गया, पिछले तीन दिनों में आठ आतंकी हुए ढेर

  • by: news desk
  • 13 October, 2021
J&K: अवंतीपोरा मुठभेड़ में 'जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर आतंकवादी शाम सोफी' मारा गया, पिछले तीन दिनों में आठ आतंकी हुए ढेर

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुहिम जारी है। अवंतीपोरा के त्राल मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर आतंकवादी शाम सोफी मारा गया| अवंतीपोरा के त्राल में सर्च ऑपरेशन जारी है।। अवंतीपोरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला में चल रही मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी शाम सोफी को ढेर कर दिया गया है।



बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर आतंकवादी शाम सोफी मार गिराया। जम्‍मू कश्‍मीर के आईजी विजय कुमार ने जैश कमांडर के मारे जाने की पुष्टि की है। पिछले तीन दिनों के भीतर सुरक्षा बलों ने आठ आतंकी मार गिराए हैं। 




पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला वाग्गड़ में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। 



अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलीबारी के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर शम सोफी के तौर पर हुई है। 



आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि,''त्राल मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है जिसकी पहचान शमीम सोफी के नाम से हुई है इसको हम शम सोफी के नाम से जानते हैं। ये जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर है। इसको हमने पहले 2004 में गिरफ़्तार किया था, इसने पीएसए के तहत 2 साल जेल में बिताए| जेल से बाहर आने के बाद फिर ये सक्रिय हो गया था, साल 2019 के जून में शम सोफी पूरी तरह सक्रिय हो गया था। उसके बाद उसने कई हत्याएं की। ये बाहर से आए जैश के आतंकियों को पनाह देता था। हमें 2 आतंकवादी की सूचना मिली थी जिसमें से कमांडर मारा गया और दूसरी की तलाशी की जा रही है|




गौरतलब है कि आतंकी हमले में एक जेसीओ समेत पांच भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की खोज में अभियान चला रहे हैं। एक दिन पहले 12 अक्‍टूबर को शोपियां जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गए। इनमें से एक आतंकवादी हाल में श्रीनगर में बिहार के एक फेरी वाले की हत्या में शामिल था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि श्रीनगर और बांदीपुरा में लोगों की चुन-चुनकर हत्या करने के हाल के चार मामलों में से दो को इन घटनाओं में शामिल आतंकवादियों को मार गिराए जाने के साथ ही सुलझा लिया गया है।




इससे पहले 11 अक्‍टूबर को अनंतनाग और बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के वेरिनाग इलाके के खागुंड में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। दूसरी मुठभेड़ बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में हुई, जहां लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन