Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कर्नलगंज पुलिस पर मानवाधिकार हनन का आरोप: सीओ की जांच में कोतवाल समेत 6 पुलिसकर्मी मिले दोषी, एसपी ने नहीं की अभी तक कोई कार्रवाई

  • by: news desk
  • 13 October, 2021
कर्नलगंज पुलिस पर मानवाधिकार हनन का आरोप: सीओ की जांच में कोतवाल समेत 6 पुलिसकर्मी मिले दोषी, एसपी ने नहीं की अभी तक कोई कार्रवाई

गोंडा:  गोंडा में मानवाधिकार हनन का बड़ा मामला आया सामने| कर्नलगंज पुलिस पर मानवाधिकार हनन का आरोप| युवक को घर से उठाकर कट्टे में जेल भेजा गया| सीओ की जांच में कोतवाल समेत 6 पुलिसकर्मी मिले दोषी| बहराइच एसपी की रिपोर्ट पर आईजी ने की कार्यवाही| फिर भी एसपी आरोपियों पर आखिर क्यों है मेहरबान| 24 दिन से दबाये बैठे है आईजी देवीपाटन रेंज की रिपोर्ट|



कोतवाल, सिपाही पर एसपी ने नहीं की कोई अभी तक कार्रवाई| युवक के भाई ने मानवाधिकार में लगाई गुहार| बहराइच के सीओ कर रहे थे मामले की जांच| बहराइच एसपी ने 16 सितंबर को दी थी रिपोर्ट| 18 सितंबर को आईजी ने एसपी को लिखा पत्र| कोतवाली कर्नलगंज के चतरोली गांव का मामला।

 


16 सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन जोन, गोंडा को लिखे पत्र में बहराइच एसपी ने कहा,''कोतवाली कर्नलगंज के चतरोली गांव निवासी आवेदक देवेन्द्र प्रताप सिंह के शिकायती प्रार्थना पत्र प्रकरण में क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच से जांच करायी गयी।  जांच से प्रकाश में आये तथ्यों से पाया गया कि थाना कर्नलगंज में नियुक्त उप निरीक्षक कौशल किशोर भार्गव व उप निरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता द्वारा हेड कांस्टेबल गिरजा शंकर, हेड कांस्टेबल राजू सिंह व कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार द्वितीय के साथ अद्रोण प्रताप सिह उर्फ राजवीर सिंह पुत्र स्व० राघवेन्द्र प्रताप सिंह को दिनांक 14.08.2021 की सुबह 07:00 बजे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर व एक कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दिनांक 14.08.2021 को थाना करनैलगंज में आर्म्स एक्ट बनाम अद्रोण प्रताप सिह पंजीकृत होकर विवेचना उप निरीक्षक अरूण कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है। 



मुकदमा पंजीकरण से पूर्व सोशल मीडिया पर ग्राम चतरौली थाना करनैलगंज का एक व्यक्ति अपने हाथ में तलवार, धनुष व तमंचा लेकर फोटो खींच अपलोड करते हुए वायरल किया गया, जिसकी पहचान उ0नि0 कौशल किशोर भार्गव द्वारा अद्रोण प्रताप सिंह उर्फ राजवीर सिंह पुत्र स्व० राघवेन्द्र प्रताप सिंह के रूप में की गयी, जिसके आधार पर उप निरीक्षक कौशल किशोर भार्गव द्वारा  पुलिस बल के साथ अद्रोण प्रताप सिंह उर्फ राजबीर को दिनांक: 12/13.08.2021 की रात्रि में उसके (अद्रोण प्रताप सिंह उर्फ राजवीर) घर से पकड़कर थाना कर्नलगंज लाया गया। 



अद्रोण प्रताप सिंह उर्फ राजवीर के चाचा अशोक कुमार सिंह द्वारा अपहरण की आशंका होने पर डायल-112 पर सूचना दी गयी। पीआरवी--0896 पर नियुक्त कर्मी मौके पर पहुँचे तथा उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज से जानकारी किये तो प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज द्वारा पीआरवी पर तैनात कर्मचारी को अवगत कराया गया कि 22 साल के लड़के ने फेसबुक पर फोटो अपलोड की थी, जिसकी पूछ-ताछ के लिए युवक को कर्नलगंज थाने लाया गया है, किडनैप की सूचना गलत है, जिसकी पुष्टि डायल-112 कर्मी द्वारा अंकित कराये गये फीडबैक से हो रही है। 




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन