Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस ने विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित

  • by: news desk
  • 17 July, 2020
Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस ने विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित

जयपुर/नई दिल्ली:  राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने सचिन पायलट के समर्थन में उतरे अपने बागी विधाकों भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है| इसके पहले विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, पिछले मंगलवार को पार्टी ने उनसे कैबिनेट मंत्री का पद भी छीन लिया था| कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का फैसला सुनाया|





कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,' कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और दोनों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है|सचिन पायलट आगे आकर विधायकों की सूची भाजपा को देने वाले तथाकथित इल्जाम के बारे में अपनी स्थिति सार्वजनिक तौर से स्पष्ट करें|




रणदीप सुरजेवाला ने कहा,'राजस्थान की 8 करोड़ जनता के ‘जनमत के चीरहरण’ व ‘प्रजातंत्र के अपहरण’ की घिनौनी साजिश एक बार फिर कोरोना महामारी के बीचों बीच भाजपा व मोदी सरकार द्वारा की जा रही है। आए दिन षडयंत्र के सबूत सामने आ रहे हैं| कल शाम, दो सनसनीखेज और चौंकाने वाले ऑडियो टेप मीडिया के माध्यम से सामने आए। इन ऑडियो टेपों में कथित रूप से केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन की बातचीत का पता चलता है|




रणदीप सुरजेवाला ने कहा,' इस तथाकथित बातचीत से पैसों की सौदेबाजी व विधायकों की निष्ठा बदलवाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की मंशा व साजिश साफ है। यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है | 




कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'कल शाम दो ऑडियो टेप सामने आए। जिसमें भंवर शर्मा, संजय जैन की बातचीत सामने आई है। इसमें भंवर बोल रहे हैं कि अमाउंट की बात हो गई है। इसके जवाब में संजय जैन ने कहा कि हां साहब को बता दिया है।'भंवर लाल शर्मा  भाजपा नेता संजय जैन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर बिंदु 1 की तर्ज पर कार्यवाही हो|



उन्होंने कहा, 'हम राजस्थान सरकार और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) से एफआईआर दर्ज करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हैं क्योंकि अब बहुत सारे सबूत सामने आ चुके हैं। मैं मांग करता हूं कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एसओजी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करके टेप की जांच शुरू की जानी चाहिए। यदि यह संदेह है कि वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं, तो उनके खिलाफ एक वारंट जारी कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।'



सुरजेवाला ने कहा कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए। यह भी जांच की जानी चाहिए कि विधायकों को रिश्वत देने के लिए किसने 'काले धन' की व्यवस्था की और किसे रिश्वत दी गई। सचिन पायलट को आगे आकर भाजपा को विधायकों की सूची उपलब्ध कराने के आरोपों पर अपना पक्ष सार्वजनिक तौर पर रखना चाहिए।'







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन