Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नोटबंदी के चार साल: बोले अशोक गहलोत-'जब से नोटबंदी हुई है, किसान-मजदूर, छोटे व्यापारी सारे लोग बर्बाद हो गए, बेरोज़गारी फैल गई

  • by: news desk
  • 08 November, 2020
नोटबंदी के चार साल: बोले अशोक गहलोत-'जब से नोटबंदी हुई है, किसान-मजदूर, छोटे व्यापारी सारे लोग बर्बाद हो गए, बेरोज़गारी फैल गई

जयपुर: नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि,''जब से नोटबंदी हुई है, चार साल में किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी सारे लोग बर्बाद हो गए, बेरोज़गारी फैल गई। ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह से अस्थिर हो गई। आज RBI खुद कहता है कि 99.3% पैसा वापिस जमा हो गया| अशोक गहलोत ने कहा कि,''प्रधानमंत्री जी को चाहिए की गलतियों को सुधारें, चाहे वो GST में गलतियां हैं, चाहे नोटबंदी में हैं, चाहे कोरोना के बाद जो अनलॉक हुआ है। राज्यों का GST में जो हक़ है वो न देना कहां की समझदारी है|




मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि,आज से चार पहले जब नोटबंदी की गई, तो पूरा देश कठिनाई में आ गया। छोटे व्यापारी, किसान, मजदूर, काम-धंधे सब चौपट हो गये| अशोक गहलोत ने कहा कि,'मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी जी अब तो 4 साल के बाद देशवासियों को बताएं, वाइट पेपर जारी करें कि वास्तव में Note bandi के फायदे हुए या नुकसान हुए, यही डेमोक्रेसी है। डेमोक्रेसी में जनता को बताना पड़ता है कि हमारा अमुक फैसला जो है उसका क्या fallout हुआ है, उनको यह बताना चाहिए।





मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि,''पूरे देश में छोटे व्यापारी, किसान, मजदूर बर्बाद हो गए, काम धंधे सब चौपट हो गए, सबको लाइन में लगा दिया, प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा 21 दिन बाद सब ठीक हो जाएगा, नोटबंदी से फेक करेंसी, ब्लैक मनी समाप्त हो जाएगी, नक्सलवाद, आतंवाद ख़त्म हो जाएगा। लोगों ने प्रधानमंत्री पर विश्वास किया।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन