Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सच्चाई ये है कि पार्टी हमें कमजोर होती दिखाई दे रही है और इसलिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं: जम्मू में बोले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल

  • by: news desk
  • 27 February, 2021
सच्चाई ये है कि पार्टी हमें कमजोर होती दिखाई दे रही है और इसलिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं: जम्मू में बोले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल

नई दिल्ली: राज्यसभा से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की भावनात्मक विदाई के कुछ दिनों बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने सहयोगियों के साथ जम्मू में शनिवार को एक मंच पर दिखे|यह एनजीओ गांधी ग्लोबल फैमिली का कार्यक्रम था|



जम्मू में शांति-सम्मेलन में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा,' सच्चाई ये है कि कांग्रेस पार्टी हमें कमजोर होती दिखाई दे रही है और इसलिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं। हमें इकट्ठा होकर पार्टी को मजबूत करना है। गांधी जी सच्चाई के रास्ते पर चलते थे, ये सरकार(BJP) झूठ के रास्ते पर चल रही है|



कपिल सिब्बल ने कहा,'सच्चाई यह है कि हम कांग्रेस पार्टी को कमजोर होते देख रहे हैं"। यही वजह है कि हम यहां इकट्ठा हुए हैं। हम पहले भी एक साथ इकट्ठा हुए थे और हमें एक साथ पार्टी को मजबूत करना है|गुलाम नबी आज़ाद साहब की असली भूमिका क्या है? विमान उड़ाने वाला व्यक्ति एक अनुभवी व्यक्ति होता है। एक इंजीनियर इंजन में किसी खराबी का पता लगाने और उसकी मरम्मत करने में उसका साथ देता है। गुलाम नबी जी को इंजीनियर होने का अनुभव है



कपिल सिब्बल ने कहा,''वह एक ऐसे नेता हैं जो हर राज्य के हर जिले में कांग्रेस की जमीनी हकीकत जानते हैं। हमें दुख हुआ जब हमें महसूस हुआ कि उसे संसद से मुक्त किया जा रहा है। हमने उसे संसद से जाने नहीं दिया ... मैं नहीं समझ सकता कि कांग्रेस अपने अनुभव का उपयोग क्यों नहीं कर रही है|




आज कई बरसों बाद हम राज्य का हिस्सा नहीं हैं, हमारी पहचान खत्म हो गई है। राज्य का दर्जा वापस पाने के लिए हमारी संसद के अंदर और बाहर लड़ाई जारी रहेगी। जब तब यहां चुने हुए नुमाइंदे मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं होंगे बेरोज़गारी, सड़कों और स्कूलों की ये हालत जारी रहेगी|मैं राज्यसभा से रिटायर हुआ हूं, राजनीति से रिटायर नहीं हुआ और मैं संसद से पहली बार रिटायर नहीं हुआ हूं: जम्मू में शांति-सम्मेलन में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद






इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, सिब्बल के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, लोकसभा सांसद मनीष तिवारी, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा औ राजबब्बर शामिल थे|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन