Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उज्बेकिस्तान का दावा -भारतीय कफ सिरप से 18 बच्चों की मौत: भारत ने शुरू की जांच, CDSCO की टीम ने मैरियन बायोटेक कंपनी का किया निरीक्षण, चंडीगढ़ भेजे सैंपल

  • by: news desk
  • 29 December, 2022
उज्बेकिस्तान का दावा -भारतीय कफ सिरप से 18 बच्चों की मौत: भारत ने शुरू की जांच, CDSCO की टीम ने मैरियन बायोटेक कंपनी का किया निरीक्षण, चंडीगढ़ भेजे सैंपल

नई दिल्ली: उज्बेकिस्तान ने दावा किया है कि भारत में बनी 'कफ सिरप' के सेवन की वजह से 18 बच्चों की मौत हो गई| उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरने वाले 18 बच्चों ने कफ सिरप Doc-1 Max का सेवन किया था| यह 'कफ सिरप' दवा उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित Marion Biotech द्वारा बनाई जाती है| भारत ने इस दावे के बाद जांच शुरू कर दी है| उत्तर प्रदेश औषधि नियंत्रण अधिकारियों और सीडीएससीओ की टीम ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक के विनिर्माण केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया| सीडीएससीओ, उज्बेकिस्तान औषधि नियामक के लगातार संपर्क में है|



उज्बेकिस्तान से उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित भारतीय कंपनी मैरियन बायोटेक की दूषित खांसी की दवा (कफ सिरप) डॉक1 मैक्स के संबंध में खबरें आई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण व रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के दिए गए निर्देशों के अनुरूप केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) 27 दिसंबर, 2022 से इस मामले को लेकर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रीय दवा नियामक के लगातार संपर्क में है।



इस मामले की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश औषधि नियंत्रण के अधिकारियों व सीडीएससीओ की टीम ने तत्काल दवा निर्माता कंपनी मैरियन बायोटेक के नोएडा विनिर्माण केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया। इस मामले में आगे की कार्रवाई निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।



मैरियन बायोटेक, उत्तर प्रदेश औषधि नियंत्रक से एक लाइसेंस प्राप्त निर्माता कंपनी है। इसे निर्यात के उद्देश्य से डॉक1 मैक्स सिरप और टैबलेट के निर्माण की अनुमति है। इस कफ सिरप के नमूने विनिर्माण परिसर से लिए गए हैं और परीक्षण के लिए चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला (आरडीटीएल) भेजे गए हैं।



कंपनी ने खांसी के सिरप का प्रोडक्शन रोक दिया

भारतीय फार्मा कंपनी मेरियन बायोटेक द्वारा निर्मित खांसी की दवाई के सेवन से उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में 18 बच्चों की मौत होने के बाद मैरियन बायोटेक कंपनी में ड्रग इंस्पेक्टर और अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। कंपनी ने खांसी के सिरप का प्रोडक्शन रोक दिया है।



नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक फार्मा के हसन हैरिस ने कहा,''उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों (मैरियन बायोटेक फार्मा कंपनी की सिरप से बच्चों) की मौत का मामला सामने आया है। मौतों पर हमें अफसोस है, मौत के कारण की सरकार जांच करा रही है। रिपोर्ट के बाद की कारण स्पष्ट हो पाएगा|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन