Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद राहुल गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- UP के जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला

  • by: news desk
  • 29 September, 2020
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद राहुल गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- UP के जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला

नई दिल्ली: यूपी के हाथरस में गैंगरेप की शिकार लड़की ने सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। 19 वर्षीय लड़की के साथ 14 सितम्‍बर को हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में दरिंदगी हुई थी। हाथरस में दो हफ्ते पहले रेप और प्रताड़ना का शिकार बनी 9 वर्षीय पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई| पीड़िता गंभीर चोटें लगी थीं और उसका ICU में इलाज चल रहा था|



हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की सफजरजंग हॉस्पिटल में मौत के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर हमला बोला है| साथ ही उन्होंने यूपी सरकार की कार्यशैली पर उठाया है| राहुल गांधी ने कहा कि,''UP के ‘वर्ग-विशेष’ जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला।



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया,'UP के ‘वर्ग-विशेष’ जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला। सरकार ने कहा कि ये फ़ेक न्यूज़ है और पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया। ना तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना फ़ेक थी, ना ही पीड़िता की मौत और ना ही सरकार की बेरहमी।




बताते चले कि,''हाथरस में जिस 19 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था उसकी दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई| महिला के भाई ने मौत की पुष्टि की। महिला का 14 सितंबर, 2020 को हाथरस में सामूहिक बलात्कार किया गया था।



हाथरस के चंपदा गांव में 14 सितंबर की सुबह चार युवकों ने 19 साल की दलित लड़की के साथ गैंगरेप किया और उसके साथ मारपीट कर रीढ़ की हड्डी तोड़ दी, जब इतने से भी हैवानों का मन नहीं भरा तो उन्होंने पीड़ित लड़की की जीभ भी काट दी| पीड़ित लड़की को घायल हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था |नाजुक हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ से लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया था,  लेकिन पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई|









दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद हाथरस के ASP प्रकाश कुमार ने बताया,'' चारों अभियुक्तों की पहले गिरफ्तारी की जा चुकी है, 376 डी सेक्शन के आधार पर शासन द्वारा निर्धारित धनराशि की पहली किश्त 4,12,500 रुपये पीड़िता के परिवारवालों के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं। पीड़िता का पोस्टमार्टम दिल्ली में कराया जा रहा है|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन